टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 9 फरवरी से नागपुर में बॉर्डर गावस्कर ट्राफी का पहला मैच होगा जिसके लिए भारतीय टीम कल नागपुर भी पहुँच चुकी है .दोनों टीमें जमकर तैयारी करना शुरू कर दिया है. ऐसे में सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रही है जिसमें मोहमद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक लगाने से साफ मना किया है. इस वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी कड़ी निंदा की जा रही है. सभी दर्शक उनपे धर्म का अपमान करने का आरोप लगा रहे है । आपको बता दे की सभी फैंस शिराज और इमरान मालिक से नाराज़ हो हैं।
आखिर क्यों लग रहा था तिलक?
दरअसल पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम बीती रात नागपुर के होटल में पहुँच चुकी है. होटल में दाखिल होते हुए होटल स्टाफ खिलाड़ियों का तिलक लगा कर स्वागत कर रहे थे. ऐसे में भारतीय खिलाड़ी मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक ने तिलक के लिए मना कर दिया. इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर दोनों ही खिलाड़ियों की यह वीडियो आग की तरह वायरल हो रही है.
कुछ पँचर छाप Celebrity टीका नहीं लगवाते हैं क्योंकि वे उस स्तर पर पहुंचने के बाद भी अपने धर्म के प्रति कट्टर हैं। लेकिन हम टोपी पहनने और चादर चढ़ाने से नहीं चूकते। pic.twitter.com/Z15qxF9NNG
— Arun Yadav 🇮🇳 (@beingarun28) February 3, 2023
क्या मोहम्मद शिराज और उमरन मलिक को किया जा रहा टारगेट ?
जहा यह वीडियो हिंसा के रूप में लिया जा रहा वही कुछ लोगो इसका विरोध करते हुऐ नजर आए। उनका यह मानना है कि मोहम्मद सिराज और इमरान मलिक को टारगेट किया जा रहा है । बताया जा रहा है कि विक्रम राठौड़ और हरिप्रसाद नेवी तिलक नहीं लगाया परंतु मोहम्मद सिराज और इमरान मलिक को टारगेट इसलिए किया जा रहा है क्योंकि वह मुसलमान है और इसीलिए धर्म के विरोध के रूप में बताया जा रहा है।
Vikram Rathour & Hari Prasad Mohan didn't apply tilak too. But @SureshChavhanke & other Right wing accounts want you to focus Muslim players Umran Malik & Mohammed Siraj. https://t.co/twbMex2j4o pic.twitter.com/U96VSDp4bp
— Mohammed Zubair (@zoo_bear) February 3, 2023