IPL 2023 : टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. चोट के चलते बाहर होने वाले धाकड़ खिलाड़ी श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को लेकर मीडिया को बड़ी जानकारी मिली है. जिसके अनुसार अय्यर की अब सर्जरी होगी और वह कम से कम पांच महीने के लिए क्रिकेट से दूर रहने वाले हैं.

इसक मतलब साफ़ है कि अय्यर आगामी IPL 2023 सीजन में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) का हिस्सा नहीं बन सकेंगे. जबकि जून में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से भी वह बाहर रहने वाले हैं.मीडिया से बातचीत में बीसीसीआई (BCCI) के एक सूत्र ने कहा कि मुंबई में अय्यर तीसरी बार डॉक्टर से मिलने के दौरान डॉक्टर ने सजर्री की सलाह दे डाली है.

अय्यर अपनी सर्जरी लंदन में कराना चाहते हैं लेकिन अभी तक इस पर बीसीसीआई की तरफ से प्रतिक्रिया नहीं आई है. उनकी सजर्री भारत में भी सफल रूप से हो सकती है.

Also read: कुलदीप ने रोहित शर्मा पर बनाया रिव्यू लेने का दबाव, गलत साबित होने पर शर्मा ने LIVE मैच में निकली भड़ास, VIDEO

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच हाल ही में खेले गए अहमदाबाद टेस्ट मैच के तीसरे दिन श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की पीठ में समस्या हो गई थी. जिसके चलते वह अहमदाबाद टेस्ट मैच में बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों चीजें नहीं कर सके. उस समय टीम के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने अय्यर के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि श्रेयस पीठ के निचले हिस्से का दर्द के उबर आने के कारण अभी अच्छी स्थिति में नहीं दिख रहे हैं. उसके साथ जो हुआ वह दुर्भाग्यपूर्ण है.

Also read: IND vs PAK: 7 साल के बाद भारत का दौरा करेगी पाकिस्तान टीम! क्रिकेट फैंस के लिए आई ये बड़ी खुशखबरी

हालांकि इससे पहले भी अय्यर के पीठ में दर्द जनवरी माह में उठा था. जिसके कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से वह बाहर हो गए थे.

अय्यर की पीठ की समस्या पुरानी होने के चलते अब उनकी सर्जरी हो सकती है. अब माना जा रहा है कि अय्यर को सर्जरी के बाद फिट होकर वापसी करने में कम से कम 5 महीने का समय लग सकता है. जिससे उन्हें आईपीएल के आगामी सीजन 2023 और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से बाहर माना जा रहा है. अय्यर को अब वापसी करनी है तो अक्टूबर माह में भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 से पहले खुद को फिट घोषित करके टीम इंडिया में वापसी करना होगा. अन्यथा उनका वर्ल्ड कप खेलने का सपना भी टूट सकता है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *