Women’s WC: दक्षिण अफ्रीका में चल रहे महिला टी20 विश्व कप (Women’s T20 World Cup) के ग्रुप-बी (Group-B) के सभी मैच समाप्त हो गए हैं। इस ग्रुप के फाइनल मैच (Final Match) में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 114 रनों से हरा दिया हैं।

पाकिस्तान के खिलाफ टी20 अंतिम चार के मुकाबले से पहले एक वॉर्म अप मैच (Warm Up Match) जैसा साबित हुआ। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 213 रन बनाए।

डेनियल व्याट (Daniel Wyatt) ने 33 गेंदों पर 59 रन की पारी खेली। वहीं, नताली साइवर (Natalie Sciver) ने नाबाद बल्लेबाजी करते हुए 40 गेंदों में 12 चौकों और एक छक्के की मदद से 81 रन बनाए। एमी जोंस (Amy Jones) 31 गेंदों में 47 रन बनाकर खेल से बाहर हो गईं।

जवाब में पाकिस्तान (Pakistan) 20 ओवर में नौ विकेट पर 99 रन ही बना सका। ऑस्ट्रेलिया (Australia), गत ग्रुप-ए चैंपियन, सभी चार मैच जीतकर आठ अंकों के साथ आगे है। उनका नेट रन रेट +2.149 है। हालांकि इस ग्रुप की दूसरी टीम अभी तय नहीं हुई है।

इसके लिए न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका आमने-सामने हैं। न्यूजीलैंड के चार मैचों में चार अंक हैं, दो में उसे जीत और दो में हार का सामना करना पड़ा है। दूसरी ओर दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के तीन मैचों में एक जीत और दो हार के साथ दो अंक हैं। भारत का सेमीफाइनल (Semifinal) में सामना वर्ल्ड चैंपियंस ऑस्ट्रेलिया से होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *