Indian Cricket Team Schedule: हाल ही में इंडिया ने अपनी मेजबानी में ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज खेली। उसके बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली गई. भारत ने टेस्ट सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली, लेकिन इंडियन टीम को वनडे में 1-2 से हार का मुंह देखना पड़ा. अब आइपीएल 2023 का 16 वाँ सीजन शुरू होने वाला है, जिसमें भारतीय प्लेयर्स अलग-अलग फ्रेंचाइजी के लिए खेलते नज़र आयेंगे. बीते शनिवार को एक रिपोर्ट सामने आई, जिसमें भारत के आगामी शेड्यूल के बारे में जानकारी दी गई है.
जुलाई-अगस्त में इस टीम से होगी सीरीज

इंडियन टीम को अपने फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) के तहत अब जुलाई-अगस्त में वेस्टइंडीज का दौरा करना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने इस दौरे पर अतिरिक्त मुकाबले खेलने की मंजूरी जताई है. अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के विरुद्ध (WI vs IND) दो टेस्ट और तीन वनडे के अलावा 5 टी20 मुकाबले भी खेलेगी. इस बात की पुष्टि क्रिकबज की एक रिपोर्ट में की गई है.
WTC फाइनल के बाद इंडिया कर रही मेज़बनी करने की तैयारी

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI ने वेस्टइंडीज के विरुद्ध दो टेस्ट, तीन वनडे के साथ अब पांच टी20 मुकाबले खेलने के लिए मंजूरी जताई है. यानि कि अब भारतीय टीम वेस्टइंडीज के साथ अलग-अलग फॉर्मेट में 10 मुकाबले खेलेगी. इस सबके बीच इंडिया जून में एक छोटी सीरीज की मेजबानी करने की भी कोशिश कर रहा है. यह सीरीज डब्ल्यूटीसी फाइनल (WTC Final) के बाद खेले जाने की संभावना है. बता दें कि टीम इंडिया को इंग्लैंड में 7 से 11 जून के बीच वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेलना है.
श्रीलंका या अफगानिस्तान की कर सकता है मेजबानी

WTC फाइनल के बाद इंडिया की मेजबानी में कोई घरेलू सीरीज की संभावना तो नहीं लग रही है. लेकिन मुमकिन है कि आगामी जून में श्रीलंका या अफगानिस्तान में से कोई एक टीम तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए इंडिया का दौरा कर सकती है. दरअसल भारतीय टीम को WTC फाइनल के बाद जून में कोई भी मैच या सीरीज नहीं खेलनी है. टीम के वेस्टइंडीज दौरे पर जाने की संभावना जुलाई के पहले सप्ताह में है. रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ समय पहले कई बोर्ड से बात हुई लेकिन अभी तक यह फैसला हो नहीं पाया है.
वेस्टइंडीज दौरे के शेड्यूल का अभी नहीं हुआ ऐलान
भारत के वेस्टइंडीज दौरे का अभी तक कोई शेड्यूल सामने नहीं आया है लेकिन अनुमान लगाया जा रहा है कि सीरीज की शुरुआत 10 जुलाई से 12 जुलाई के बीच टेस्ट मैच से करने की उम्मीद है. यह उम्मीद लगाई जा रही है कि शनिवार को क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) की वार्षिक आम बैठक के बाद शेड्यूल फाइनल हो जाएगा , और उसकी घोषणा जल्द की जा सकती है.