IND vs AUS, WTC Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी 7 जून से वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 खेला जाना है. यह मुकाबला लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में होगा. आईपीएल 2023 में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए घातक बल्लेबाजी करने वाले ऋतुराज गायकवाड़ को टीम इंडिया के स्टैंडबाय खिलाड़ी के रूप में WTC फाइनल में जाने का मौका मिला था, लेकिन उन्होंने शादी के चलते ना जाने का फैसला लिया. आइए आपको बताते हैं कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी जिनके लिए उन्होंने इतना बड़ा फैसला लिया.

ऋतुराज ने लिया बड़ा फैसला

टीम इंडिया के लिए वनडे और टी20 में डेब्यू कर चुके और WTC फाइनल 2023 के लिए स्टैंडबाय खिलाड़ियों में शामिल ऋतुराज गायकवाड़ टीम इंडिया के साथ लंदन के लिए रवाना नहीं होंगे. बीसीसीआई के अधिकारी ने इस बात की पुष्टि करते हुए इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि उन्होंने खुद यह जानकारी दी है. वह अपनी शादी के चलते टीम के साथ लंदन नहीं जाएंगे. खबरों के मुताबिक वह आगामी 4-5 जून को शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.

कौन हैं उनकी होने वाली पत्नी?

चेन्नई सुपर किंग्स के चैंपियन बनने के बाद ऋतुराज गायकवाड़ अपनी होने वाली पत्नी उत्कर्षा पवार के साथ दिखाई दिए थे. दोनों के ट्रॉफी के साथ की फोटो भी सामने आई थी. बता दें कि उत्कर्षा एक प्रोफेशनल क्रिकेटर हैं. 23 साल की उत्कर्षा पुणे की रहने वाली हैं. वह महाराष्ट्र महिला क्रिकेट टीम के लिए खेलती हैं. वह एक ऑलराउंडर हैं. बल्लेबाजी के साथ-साथ वह मीडियम पेसर भी हैं. उत्कर्षा के क्रिकेट करियर की बात करें तो वह महाराष्ट्र अंडर-19 टीम में 2012-13 और 2017-18 सत्र में शामिल रहीं थीं. उनका चयन महाराष्ट्र के सीनियर टीम में भी हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऋतुराज और उत्कर्षा पिछले लंबे समय से रिलेशनशिप में हैं, जिसके बाद अब वह शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं.

IPL 2023 में ऋतुराज का चला बल्ला

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2023 में खेले ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ ने की मैच विनिंग पारियां खेलीं. उन्होंने पहले मैच से ही अपने इरादे साफ कर दिए थे कि वह इस सीजन में किस तरह की बल्लेबाजी करने वाले हैं और ऐसा हुआ भी. गायकवाड़ ने इस आईपीएल सीजन में धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए 16 मैचों में कुल 590 रन बनाए, जिसमें 4 अर्धशतक शामिल रहे. हालांकि, वह गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए फाइनल मैच में बड़ी पारी नहीं खेल पाए, लेकिन उन्होंने 16 गेंद में 26 रनों की तेज पारी खेली.

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *