Suryakumar Yadav: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज (Border Gavaskar Series) के दौरान नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में सूर्यकुमार यादव (Surya Kumar Yadav) ने अपना डेब्यू किया था. सूर्यकुमार यादव के लिए उनका डेब्यू मैच अच्छा नहीं रहा और इसी वजह से अगले मैचों में टीम इंडिया प्लेइंग XI से ड्रॉप हो गए.
दूसरे और तीसरे टेस्ट में उनके स्थान पर टीम में शामिल किए गए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) भी कुछ खास नहीं कर सके हैं इसलिए हो सकता है अहमदाबाद में 9 मार्च से शुरु हो सीरीज के चौथे और आखिरी टेस्ट में उन्हें खेलने का मौका मिले.

सूर्या ने गली क्रिकेट में मचाया धूम
सूर्यकुमार यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सूर्यकुमार यादव मुंबई में गली क्रिकेट खेलने (Suryakumar Yadav ) पहुँचे थे जहां सूर्या जैसे सुपरस्टार को अपने बीच में पाकर फैंस की खुशी का ठीकाना नहीं था. उन्हें देखने के लिए फैंस घेर कर खड़े हो गए और अपने-अपने फेवरेट शॉट की डिमांड करने लगे.
Surya Bhau spotted playing gully cricket in Mumbai. @surya_14kumar #suryakumaryadav #sky #surya #MIOneFamily #mumbai #IPL #IPL2023 #IPLShoot #MumbaiIndians pic.twitter.com/m2yGQTBNDd
— Mumbai Indians One family (@MIonefamily) March 5, 2023
सूर्या ने पूरी की फैंस की डिमांड
सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) को अपने बीच देखकर फैंस ने उनसे सूपला शॉट खेलने की डिमांड की. सूर्या ने अपने फैंस की डिमांड झट से पूरी की. जैसे ही उन्हें गेंद मिली उन्होंने पीछे की ओर अपना फेवरेट शॉट खेला. सूर्यकुमार यादव ने गली क्रिकेट में स्कोप शॉट पर जड़ा शानदार 6. सूर्या (Suryakumar Yadav) के शॉट को देखने के बाद फैंस झूमने लगे.
मुंबई इंडियंस वन फैमिली नाम के ट्विटर हैंडल से ये वीडियो शेयर किया गया है जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘सूर्या भाऊ मुंबई में गली क्रिकेट खेलते नजर आए.’
वनडे में दिखेगा सूर्या का जलवा
टेस्ट सीरीज में सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का जलवा बेशक नहीं दिखा लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज में शामिल हैं और उम्मीद है कि वे तीनों ही वनडे में खेलते हुए भी नजर आएंगे. ऐसे में भारतीय क्रिकेट फैंस को सूर्या के अजीबोगरीब शॉट्स देखने और रोमांचित होने के लिए तैयार रहना चाहिए.