Suresh Raina: ICC महिला T20 विश्व कप 10 फरवरी से दक्षिण अफ्रीका में शुरू होने वाला है। जिसमें भारतीय टीम की कमान हरमनप्रीत कौर के पास है। साल 2018 और 2020 के बाद तीसरी बार वर्ल्ड कप के लिए हरमनप्रीत कौर को टीम इंडिया की कमान सौंपी गई है।

ऐसे में भारतीय महिला टीम को पूरे क्रिकेट जगत से शुभकामनाएं मिल रही हैं और अब सुरेश रैना का नाम जुड़ गया है। दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर भारतीय महिला टीम को बधाई देते हुए लिखा,
क्या हमारी लड़कियां लड़कों से कम हैं, हरमनप्रीत कौर मुझे मेरी फील्डिंग, पावर हिटिंग और उसी जुनून की याद दिलाती हैं, जिस तरीके से वो खेलती हैं। क्रिकेट सभी के लिए एक खेल है, सिर्फ सज्जनों के लिए नहीं।
सुरेश रैना के खास मैसेज के जवाब में हरमनप्रीत कौर ने लिखा, ‘धन्यवाद भाई, आपकी यह बात बहुत मायने रखती है।‘ आपको बता दें कि हरमनप्रीत की टीम इंडिया इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन कर खिताब जीतना चाहेगी।
2020 विश्व कप में टीम इंडिया का प्रदर्शन शानदार रहा और वे फाइनल में पहुंचे। हालांकि फाइनल मैच में उसे ऑस्ट्रेलिया के हाथों करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऐसे में टीम इंडिया इस साल चैंपियनशिप जीतने का लक्ष्य लेकर निकलेगी।