Suno Dil Se: विश्व कप से पहले एशिया कप को यदि एक वार्म अप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा था, तो कहने की जरूरत नही कि टीम इंडिया उस प्रयास मे अब तक पूरी तरह कामयाब दिखाई दी है.


सप्ताह भर की क्रिकेट गतिविधियों को इस पॉडकास्ट में समेटे मैं हाजिर हूँ, स्वीकार कीजिए संजय बैनर्जी का नमस्कार. विश्व कप से पहले एशिया कप को यदि एक वार्म अप टूर्नामेंट के तौर पर देखा जा रहा था, तो कहने की जरूरत नही कि टीम इंडिया उस प्रयास मे अब तक पूरी तरह कामयाब दिखाई दी है. पाकिस्तान के खिलाफ भारतीय बल्लेबाजों ने जहां पड़ोसी की कथित खौफनाक तेज गेंदबाजी का माखौल उड़ाया, तो वहीं गेंदबाजों ने पाकिस्तानी बल्लेबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. उधर श्रीलंका के स्पिनर्स ने भारतीय बल्लेबाजों पर कुछ हद तक नकेल कसी तो गेंदबाजों ने मात्र 213 के स्कोर को शानदार तरीके से डिफेन्ड कर लिया. यानि सुपर फोर के दोनों मुकाबलों को भारत ने आसानी से जीता और फाइनल मे जगह बनाई.

15 सितंबर यानी आज कोलंबो मे भारत को बांग्लादेश के साथ खेलना है, इस मैच के परिणाम का किसी पर भी कोई असर नही पड़ेगा. भारत पहले ही फाइनल में है और बांग्लादेश दोनों मैच हारकर एशिया कप से बाहर. एशिया कप के बाद भारत को ऑस्ट्रेलिया से तीन मैच की सीरीज खेलनी है और जाहिर है कि विश्व कप से ठीक पहले भारत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस सीरीज को गंभीरता से लेगा. ऐसे मे आज टीम इंडिया के पास आखिरी मौका होगा, यदि उन्हे अपनी टीम मे विश्व कप से पहले कुछ और आजमाना है, तो वह आज किया जा सकता है.

उधर गुरुवार रात श्रीलंका ने पाकिस्तान को आखिरी गेंद पर हराकर ग्यारहवीं बार एशिया कप के फाइनल मे जगह बना ली. एशिया कप से पहले ही भारत और पाकिस्तान के बीच तीन बार भिड़ंत के कयास लगाए जा रहे थे, लेकिन कल रात की रोमांचक भिड़ंत के बाद ऐसा हो न सका. कोलंबो में बारिश से बार-बार प्रभावित इस मैच मे श्रीलंका को डकवर्थ लुईस नियम के मुताबिक चेज़ करते हुए 252 रन बनाने थे जो उसने आखिरी गेंद पर बना लिए. असलान्का आखिर तक डटे रहे और उनके नाबाद 49 रन ने जीत की नई इबारत लिख दी. हालाकि इस जीत के शिल्पकार कुशल मेंडिस थे, जिनके 87 गेंद पर 91 और फिर सदीरा समरविक्रमा थे जिनके 48 रनों ने जीत की बुनियाद रखी. इस जुझारू बल्लेबाजी ने पाकिस्तान के अब्दुल्लाह शफीक के 52 और रिजवान के 73 गेंदों पर बेशकीमती 86 रन पर पानी फेर दिया. विश्व कप से ठीक पहले पाकिस्तान के लिए यह बड़ा झटका था.



Source link

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *