भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार टेस्ट मैचों की सीरीज की शुरुआत हो चुकी है। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 का पहला मुकाबला नागपुर में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम ऑस्ट्रेलिया को भारतीय धुरंधर गेंदबाजों का सामना करना पड़ा। इस मैच में लंच तक ऑस्ट्रेलियाई टीम सिर्फ 2 विकेट खोकर 76 रन बनाकर अच्छी स्थिती में थी। लेकिन लंच के बाद रवींद्र जडेजा ने ऐसा कहर बरपाया कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज एक के बाद एक चित होते चले गए।

नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में रवींद्र जडेजा कंगारूओं पर कहर बनकर टूटे। लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी कर रहे जडेजा ने एक के बाद एक विकेट लेकर ऑस्ट्रेलियाई टीम को बैकफुट पर ढकेल दिया। रवींद्र जडेजा ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और वेल सेट बल्लेबाज स्टीव स्मिथ को अपनी फिरकी के जाल में फंसा कर क्लीन बोल्ड किया।

रवींद्र जड़ेजा की फिरकी पर नाचे स्टीव स्मिथ

चोट के चलते लंबे समय से टीम से बाहर रहने के बाद भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविंद्र जडेजा ने शानदार वापसी की। जडेजा ने 35वें ओवर में पहले लाबुशेन और रेन्शॉ को लगातार दो गेंदों पर चलता किया वहीं इसके बाद 42 ओवर में शुरुआत से ही स्टीव स्मिथ को परेशान करना शुरू कर दिया। जडेजा ने पहले सीधी गेंद डाली वहीं ओवर की आखिरी गेंद बड़ी चालाकी से गुड लेंथ पर डाली जहां से उसे टर्न मिल गया और वह सीधे स्टीव स्मिथ के बैट और पैड के बीच से निकलकर स्टंप में जा घुसी।

रवींद्र जडेजा ने बड़े कमाल अंदाज में स्टीव स्मिथ को अपने चक्रव्यूह में फंसाया। जडेजा स्मिथ को लगातार स्टंप्स पर गेंद फेंकते रहे और उसे बाहर की ओर टर्न कराते रहे। लेकिन जिस गेंद पर स्मिथ आउट हुए वो टप्पा खाकर अंदर आ गई। गेंद स्मिथ के बल्ले और पैड्स के बीच से निकल गई और उनके स्टंप उड़ गए। आपको बता दें की जडेजा ने स्मिथ को भारत में 5 बार आउट किया ह। वो स्मिथ के खिलाफ 400 डॉट गेंद फेंक चुके हैं। यही नहीं जडेजा ने स्मिथ को तीसरी बार बोल्ड किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *