Steve Smith IPL 2023: IPL 2023 का 16 सीजन शुरू होने वाला है जिसका पहला मैच 31 मार्च को खेला जाएगा. इस लीग की शुरु होने से पहले ऑस्ट्रेलियाई स्टार खिलाड़ी स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक बहुत बड़ी ख़बर अपने फैंस के साथ शेयर की है. आपको बता दें कि स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने एक वीडियो के ज़रिए बताया है कि उनकी आईपीएल में वापसी हो गई है.

स्टीव स्मिथ की IPL 2023 में  वापसी

Steve Smith with Virat Kohli

दरअसल पिछले वर्ष स्टीव स्मिथ (Steve Smith) को किसी भी टीम ने खरीदा नहीं था और इस बार उन्होंने ऑक्शन से ही नाम वापस ले लिया. लेकिन अब स्टीव स्मिथ (Steve Smith)  ने आईपीएल 2023 में वापसी कर ली है. स्टीव स्मिथ ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह यह कहते हुए नज़र आ रहे हैं कि, ‘नमस्ते इंडिया आपके लिए मेरे पास एक बेहतरीन खबर है. वह यह है कि मैं आईपीएल 2023 में आ रहा हूं. यह बिल्कुल सही है मैं एक जोश से भरी टीम में शामिल हो रहा हूं’.

IPL में निभाते दिख सकते हैं ये बड़ी जिम्मेदारी

Steve Smith during IPL

आपको बता दें कि IPL 2021 से स्टीव स्मिथ ने  इस टूर्नामेंट में प्रदर्शन नहीं किया हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो स्टीव स्मिथ आईपीएल 2023 में कॉमेंट्री करते नजर आएंगे. स्टीव स्मिथ (Steve Smith) पहली बार कमेंट्री करते हुए नज़र आयेंगे. लेकिन वह कितने मैचों में कमेंट्री करेंगे ये बात अभी क्लियर नहीं है. बताते चलें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स की कमान संभाल चुके हैं. इतना ही नहीं वह पुणे वारियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम का भी हिस्सा रहे हैं.

IPL में अभी तक के आंकड़े 

Steve Smith photo

आपको बता दें कि 33 वर्षीय स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने आईपीएल में कुल 103 मुकाबले खेले हैं. इन मैचों में स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने 34.51 की औसत से 2485 रन जड़े हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक  निकले हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल (IPL 2021) के दौरान 8 मुकाबले खेले थे. इस दौरान उन्होंने महज़ 152 रन ही बना पाए थे, जिसके बाद से ही उन्हें प्रदर्शन करने का अवसर नहीं मिला है. 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *