9 फरवरी से इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर गावस्कर सीरीज होने जा रही है जिसका पहला मैच नागपुर से विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम मे खेला जाना हैं। कंगारू टीम सीरीज को अच्छे अंतर से जीतने के लिए स्पिन बॉल से ज़ोरो शोरों से प्रैक्टिस में जुटी हुई है, इसी के चलते भारत के स्पिन गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया के पिच को लेकर अपना एक बयान दिया है।
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के बयान पर अश्विन ने लिए मजे
ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी के बयान पर अश्विन ने लिए मजे
पहले टेस्ट से पहले कंगारू टीम जोरों से प्रैक्टिस में जुटी है, लेकिन उनके शीर्ष खिलाड़ी बीसीसीआई पर धोखा करने का आरोप लगा रहे हैं। मेहमान टीम की मानें तो बीसीसीआई उनकी टीम के साथ धोखा कर रही है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूर्व क्रिकेटर इयान हीली के अलावा ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने भी इसी तरह के बयान दिए थे। उनके मुताबिक़ बीसीसीआई उन्हें प्रैक्टिस के लिए वैसे विकेट नहीं देती है जैसे कि सीरीज के दौरान मिलते हैं। इन सब बातों के सामने आते ही फैंस का कहना है कि कंगारू टीम हार से डर रही है।
इसी कड़ी में अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक विडियो में कहा है कि,
“बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले इयान हीली ने बयान दिया कि भारतीय टीम चाहती है कि ऑस्ट्रेलिया यहां आकर सहज महसूस न करे। उन्हें लगता है कि अभ्यास के लिए अलग तरह की पिच ऑस्ट्रेलिया को दी जाएगी। जहां तक मेरा मानना है तो मुझे लगता है कि इस बयान ने नया स्पार्क दे दिया। ये बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी है हमें ऐसा स्पार्क चाहिए न दोस्तों. हमने देखा कि स्टीव स्मिथ और उस्मान ख्वाजा ने भी कुछ विवादित बातें कही है तो अब मजा आएगा। ”
अभ्यास मैच न खेलने पर ने कंगारू टीम को दिया सटीक जवाब
अश्विन ने कंगारू टीम के अभ्यास मैच न खेलने को लेकर बताया कि कंगारू टीम भारत से पहले पाकिस्तान टीम के साथ भी प्रैक्टिस मैच खेलने से मना कर दिया था। अश्विन ने आगे कहा कि,
“ऑस्ट्रेलिया ने प्रैक्टिस गेम न खेलने का फैसला किया है. उन्होंने पाकिस्तान के दौरे पर भी ऐसा किया था। वो अभ्यास करके ज्यादा खुश रहते हैं। आपको किसी सीरीज के लिए विदेश में ज्यादा समय नहीं रहना चाहिए। इससे थकान होती है।”
अश्विन ने आगे कहा कि,
“कंगारू टीम ऐसे में तो पाकिस्तान जाने से पहले उन्होंने सिडनी में ही वैसी कंडीशन की पिच बनाई जैसी उन्हें सीरीज में मिलती और तैयारी की। इसी तरह भारत आने से पहले उन्होंने मेलबर्न में वैसे ही पिच बनाई और तैयारी की”