नई दिल्ली. यूपी टी20 लीग (UP T20 League) का दूसरा सेमीफाइनल मैच 15 सितंबर को लखनऊ फालकन्स (Lucknow Falcons) और मेरठ मेवरिक्स (Meerut Mavericks) के बीच खेला गया. इस मैच में मेरठ मेवरिक्स ने शानदार जीत दर्ज की. उन्होंने लखनऊ फालकन्स को 51 रनों से हराया. रिंकू सिंह का बल्ला तो इस मैच में नहीं चला लेकिन, उनके एक साथी और आईपीएल में सनराइजर्स हैदरबाद की ओर से खलेने वाले बॉलर कार्तिक त्यागी ने शानदारी गेंदबाजी की. मैच में उन्होंने 6 विकेट झटके.
कार्तिक त्यागी ने सेमीफाइनल मैच में लखनऊ फालकन्स के खिलाफ बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 6 विकेट झटके. इस तरह उन्होंने आधे से ज्यादा खिलाड़ियों को पवेलियन की ओर भेजा. कार्तिक ने शौर्या सिंह, अनजेन्या सिंह, अराध्या यादव, अली जफर, हरदीप सिंह और कप्तान यश दयाल का विकेट चटकाया. कार्तिक ने इससे पहले भी यूपी टी20 लीग में बेहतरीन गेंदबाजी की है. इस मैच में उन्होंने 4 ओवर में 35 रन दिए.
IND vs BAN: रोहित शर्मा को 0 पर आउट कर बांग्लादेशी खिलाड़ी ने कहा- उनका विकेट लेना मेरा सपना था..
मैच की बात करें तो टॉस जीतकर मेरठ मेवरिक्स ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया था, जो उनके लिए कारगर साबित हुआ. मेरठ ने लखनऊ को 240 रनों का टार्गेट दिया. मेरठ के लिए मैच में उवैश अहमद ने 43, ऋतुराज शर्मा ने 70 और माधव कौशिक ने 59 रन बनाए. रिंकू सिंह का बल्ला इस मैच में नहीं चला. वह 7 गेंदों में सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का जड़ा.
मेरठ और काशी मे होगा फाइनल
मेरठ मेवरिक्स ने जीत के साथ ही फाइनल में जगह बना ली है. उनका मुकाबला अब फाइनल में काशी रूद्राक्ष से होगा. फाइनल मुकाबला आज 16 सितंबर को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा. देखना होगा कि दोनों में से कौन सी टीम दर्ज करने में कामयाब होती है. मुकाबला शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा.
.
Tags: Karthik Tyagi, Rinku Singh
FIRST PUBLISHED : September 16, 2023, 09:55 IST