पाकिस्तानी बॉलर ने Virat Kohli को लेकर दिया विवादित बयान∼ “बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं महान क्रिकेटर था”

जब भी इंडिया और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट हुआ है  तब मैच से जुड़ा कोई ना कोई विवाद सामने ज़रूर आया  है। इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर सभी फैंस उत्सुक  रहते हैं।  इन दोनों टीम के खिलाड़ी भी एक दूसरे के ऊपर विवादित बयान देने में पीछे नहीं हटते।

2015 वनडे विश्वकप से पहले हुआ था विवाद

वर्ष 2015 में हुए वनडे वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान के घातक गेंदबाज सोहेल खान ने इंडियन टीम के 5 दिग्गज खिलाड़ियों का विकेट लेकर वहवाई लूटने की कोशिश की थी। क्योंकि सोहेल खान ने उस मैच में विराट कोहली, रोहित शर्मा, सुरेश रैना, महेंद्र सिंह धोनी और अजिंक्य रहने इन पांचों दिग्गजों का विकेट लिया था।

विराट कोहली और सोहेल के बीच हो गया था मतभेद

इसी मैच के दौरान कोहली और सोहेल खान विवाद हो गया था।  अब 8 साल बीत जाने के बाद सोहेल खान ने एक यूट्यूब चैनल के माध्यम से इस बात का खुलासा किया है । सोहेल की माने तो  उन्होंने कोहली को मुंहतोड़ जवाब दिया था विराट कोहली ने चुप्पी साध ली थी। लेकिन वीडियो में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि विराट कोहली ने भी सोहेल का मुंह बंद कर दिया था । अपको बता दें कि यूट्यूब चैनल पर हो रहे इस इंटरव्यू के दौरान सोहेल खान ने खुलासा करते हुए कहा कि

“विराट मेरे पास आकर कहने लगा कि क्रिकेट में अभी आए हो और इतनी बातें कर रहे हैं। ऐसा सुनते ही मैंने जवाब में कहा कि बेटा जब तुम अंडर-19 में खेल रहे थे तब मैं पाकिस्तान का टेस्ट क्रिकेटर था। मैंने 2006 में पाकिस्तान के लिए टेस्ट मैच खेला था, लेकिन मैं बाद में चोटिल हुआ था।”

आगे सोहेल खान कहते हैं कि,

“इसके बाद मिस्बाह उल हक  मेरे पास आए और उन्होंने मुझे समझाया। और दूसरी तरफ विराट कोहली को कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने समझाया। इसके बाद कोहली जाकर चुपचाप अपनी जगह खड़ा हो गया। मैं उसका सम्मान इसलिए करता हूं कि वह एक बहुत अच्छा बैट्समैन है। लेकिन अगर बतौर गेंदबाज बात करें तो मैं रोहित शर्मा को मुश्किल बल्लेबाज मानता हूं।”

पाकिस्तान को मैच में शिकस्त का सामना करना पड़ा था

टीम इंडिया ने उस मैच में 7 विकेट गंवाकर भी कुल 300 रनों का टारगेट खड़ा किया था। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तानी टीम मात्र 224 रन पर ही ढेर हो गई थी। और  76 रनो से टीम इंडिया ने जीत दर्ज की थी। हालांकि इसी मैच में सोहेल खान ने 5 विकेट लिए थे, लेकिन विराट कोहली ने शानदार  शतक जड़ा  था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *