नई दिल्ली. एशिया कप 2023 के सुपर-4 के 5वें मुकाबले में श्रीलंका ने पाकिस्तान को हरा दिया. पाकिस्तान की टीम को आखिरी गेंद तक चले रोमांचक मुकाबले में मात देकर श्रीलंका ने फाइनल में जगह पक्की कर ली. अब एशिया कप के फाइनल में श्रीलंका की टक्कर 17 सितंबर को भारत से होगी. पाकिस्तान की टीम का सफर यही खत्म हो गया है. वह टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है. एक समय लग रहा था कि यह मैच श्रीलंका आसानी से जीत जाएगा. लेकिन पाक गेंदबाजों ने टीम के पसीने छुड़ाए.
श्रीलंका के विकेटकीपर कुसल मेंडिस ने इस मैच में 91 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके आउट होते ही श्रीलंका की टीम लड़खड़ा गई. लेकिन चरिथ असलंका ने मैच जिताने की जिम्मेदारी ली. अंतिम ओवर में श्रीलंका को 8 रन चाहिए थे. यह मोमेंट धड़कनें बढ़ाने वाला था. पाकिस्तान के लिए डेब्यू करने वाले जमान खान गेंदबाजी करने आए. पहली गेंद पर प्रमोद मदुशन ने 1 रन लिया. दूसरी गेंद पर असलंका रन नहीं ले सके. फिर तीसरी गेंद पर असलंका ने 1 रन लिया. चौथी बॉल पर सिंगल लेने के चक्कर में प्रमोद मदुशन रन आउट हो गए. अब श्रीलंका को 2 गेंदों में 6 रन चाहिए थे. पांचवी पर असलंका ने चौका जड़ दिया.
जिसके बाद कप्तान बाबर आजम परेशान दिखाई देने लगे. अंतिम गेंद पर असलंका ने शानदार 2 रन बटोरकर जीत दर्ज कर फाइनल में जगह बना ली. असलंका ने पाकिस्तान के खिलाफ मैच में 49 रन बनाए. जीत के बाद ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ का अवॉर्ड कुसल मेंडिस को दिया गया. श्रीलंका की जीत का वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
One of the craziest finishes in the ODIs!
Sri Lanka came out on top of Pakistan and knocked them out of Asia Cup…!!! pic.twitter.com/QcQTFpeRaM
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 14, 2023
मैच की बात करे तो पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मोहम्मद रिजवान के नाबाद 86 रन के दम पर 7 विकेट पर 252 रन का स्कोर बनाया. रिजवान के अलावा अब्दुल्ला शफीक ने अर्धशतकीय पारी खेली. इसके अलावा इफ्तिखार अहमद ने भी 47 रन बनाए. पाकिस्तान के लिए सबसे ज्यादा विकेट भी इफ्तिखार ने ही लिए. 17 सितंबर को अब भारत और श्रीलंका का सामना फाइनल में होगा.
.
Tags: Asia cup, Charith Asalanka, Kusal Mendis, Pakistan, Srilanka
FIRST PUBLISHED : September 15, 2023, 09:50 IST