IPL 2023 : गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी(Vikram Solanki) का मानना है कि भारत के युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) की क्रिकेट की समझ बहुत अच्छी है. वह भविष्य में इस फ्रेंचाइज टीम के कप्तान बन सकते हैं.

गिल पिछले छह महीने से भारतीय टीम का अहम हिस्सा बने हुए हैं और इस बीच उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया . उन्होंने पिछले साल गुजरात टाइटंस को आईपीएल खिताब दिलाने में भी अहम भूमिका निभाई थी.

सोलंकी को दिखता है भविष्य का कप्तान

हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) का लगातार दूसरे सत्र में गुजरात टाइटंस की अगुवाई करना तय है लेकिन टीम प्रबंधन गिल को भविष्य के कप्तान के रूप में देखता है. सोलंकी ने (23 मार्च) को मीडिया से कहा,

‘शुभमन के अंदर एक नेतृत्वकर्ता छिपा है और वह काफी जिम्मेदारी लेता है. मेरे हिसाब से यह महत्वपूर्ण नहीं है कि आपके नाम के आगे कप्तान होने का चिन्ह लगे होने पर ही आप अपनी भूमिका निभाओ. शुभमन ने पिछले साल भी अपने आचरण और खेल के प्रति अपने पेशेवर रवैए के कारण नेतृत्वकर्ता की भूमिका निभाई थी.’

सोलंकी ने कहा, ‘क्या मैं यह सोचता हूं कि शुभमन भविष्य का कप्तान होगा. हां, निश्चित तौर पर लेकिन इस बारे में अभी कोई फैसला नहीं किया गया है. उसमें नेतृत्व करने के गुण हैं, वह बहुत परिपक्व है और काफी प्रतिभाशाली है. उसके पास बहुत अच्छा क्रिकेटिया दिमाग है और हम शुभमन के साथ चर्चा जारी रखेंगे और जो भी फैसला करेंगे उसमें उसकी राय जरूर लेंगे.’

Also read: IND vs AUS: LIVE मैच के दौरान विराट और मार्कस स्टोइनिस के बीच हुई हाथापाई, कोहली ने दिया करारा जवाब, VIDEO

गुजरात टाइटंस आईपीएल 2023 में अपना पहला मैच 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलेगा. टीम खिताब की रक्षा के लिए उतरने के अपने अभियान की शुरुआत होम ग्राउंड अहमदाबाद से ही करेगी. गुजरात ने पिछली बार राजस्थान रॉयल्स को हराकर पहली बार में ही आईपीएल ट्रॉफी जीतने का कमाल किया था उससे पहले राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में ऐसा किया था.

Also read: जीत के बाद आस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों पर हुई पैसों बरसात! Kohli भी नहीं रहे पीछे , Shubhman gill की पलटी किस्मत

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *