भारत के बेहतरीन बल्लेबाज शुभमन गिल(Shubman gill) के चर्चे अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. पहले तो शुभमन शानदार फाॅर्म में हैं और उनके बल्लेबाजी के वजह से वह सोशल मीडिया पर छाए रहते हैं. दूसरा कारण है उनका हर दूसरे दिन किसी एक्ट्रेस-माॅडल के साथ नाम जुड़ना. पहले सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) फिर सारा अली खान (Sara Ali Khan) और अब एक चर्चित साउथ की एक्ट्रेस के साथ शुभमन गिल का नाम जुड़ गया है.

रश्मिका के साथ जुड़ा शुभमन गिल का नाम

इंस्टैंट बाॅलीवुड (Instantbollywood) नामक एक वेबसाइट ने यह खुलासा किया है कि भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल रश्मिका मंधाना (Rashmika Mandhana) को पसंद करते हैं. दरअसल उन्होंने शुभमन गिल और रश्मिका मंधाना का फोटो लगाते हुए कैप्शन लिखा की,

शुभमन गिल से जब एक इंटरव्यू में उनके क्रश के बारे में पूछा गया तो पहले वो शर्माए लेकिन बाद में उन्होंने साउथ की एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना का नाम लिया था. उनका नाम लेते हुए उन्होंने कहा था कि उन्हें रश्मिका मंदाना काफी अच्छी लगती हैं.

https://www.instagram.com/p/CpdBklTth6j/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

शुभमन गिल ने किया खुलासा

बहुत कम ही होता है कि किसी मीडिया वेबसाइट के अफ़वाह पर सेलिब्रिटी रिएक्ट करें. लेकिन इस खबर पर खुद शुभमन गिल ने रिएक्ट किया. शुभमन गिल ने लिखा कि,

‘यह कौन सा मीडिया इंटरेक्शन था, जिसके बारे में मुझे खुद कुछ नहीं पता. उनके कहने का मतलब यह था कि जो खबरें इस वेबसाइट ने छापी हैं यह सब अफवाह थीं और उन्होंने अपने किसी भी साक्षात्कार में यह नही कहा कि उनका मंधाना से अफेयर नहीं है ना ही वह उनकी क्रश हैं.’

Also read :इस धाकड़ बल्लेबाज के घर चोरों ने डाला डाका, पैसों के साथ खिलाड़ी का ये कीमती समान भी ले गए।

यही नहीं पंजाब की नामी एक्ट्रेस सोनम बावेजा के साथ भी उनका नाम जुड़ चुका है. वर्तमान समय में सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ शुभमन गिल का नाम जोड़ा जाता है.फैंस भी उनकी जोड़ी को पसंद करते हैं.

Also read:VIDEO: स्टीव स्मिथ को रास्ते से हटाने के लिए कोहली ख़ुद ही बने कप्तान, रोहित से पूछे बिना कर दी DRS की मांग

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *