Chetan Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता चेतन शर्मा बुधवार की सुबह से ही सुर्खियों में हैं.चेतन ने ऐसे कई अनजाने पहलूओं पर खुल कर अपनी राय रखी जिसकी चर्चा किसी भी सार्वजनिक प्लेटफॉर्म पर भारतीय क्रिकेट टीम के किसी भी खिलाड़ी या बीसीसीआई के किसी भी अधिकारी द्वारा नहीं किया जाता.मेन स्ट्रीम मीडिया से लेकर सोशल मीडिया तक हर प्लेट फॉर्म पर चेतन शर्मा (Chetan Sharma) छाए हुए हैं.

चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने बिना इस अंदाजे के कि उनके आस पास लगे हिडेन कैमरे में उनकी बातें रिकॉर्ड हो रही हैं, भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा हालात का कच्चा चिट्ठा खोल कर रख दिया है.

हम आपको बता दे की सभी सनसनी खबरे एक स्टिंग ऑपरेशन के जरिए बाहर आई है, जो जी न्यूज ने चेतन शर्मा (Chetan Sharma) के साथ किया है. इस स्टिंग ऑपरेशन में चेतन ने ऐसे कई अनजाने पहलूओं पर खुल कर अपनी राय रखी.स्टिंग ऑपरेशन के दौरान चेतन शर्मा (Chetan Sharma) द्वारा दिए गए बयान के उस संपादित अंश को पढ़ाते हैं जिसने भारतीय क्रिकेट में तहलका मचा दिया है. चेतन शर्मा ने कहा,

“रोहित मेरे बच्चे की तरह है और घंटों मुझसे बात करता है. हार्दिक मुझसे मिलने आता है, उमेश यादव और दीपक हूड्डा भी हाल में मिलने आए थे. खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बनाने और बचाए रखने के लिए इंजेक्शन का सहारा लेते हैं, इंजरी और आराम के नाम पर खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया जाता है. ईशान किशन के दोहरे शतक ने तीन खिलाड़ियों का वनडे करियर खतरे में डाल दिया था इसलिए उन्हें अगले वनडे मैचोंं मे मौका नहीं दिया गया. संजू सैमसन को टीम में रखने के लिए दबाव रहता है.”

Chetan Sharma ने विराट-गांगुली विवाद पर कहा है कि,

“उसे लगता है कि वो क्रिकेट और बोर्ड से भी बड़ा हो गया है और कोई भी उसका बाल बांका नहीं कर सकता. विराट को ऐसा भी लगता है कि उसके बिना भारत में क्रिकेट बंद हो जाएगी. लेकिन ऐसा नहीं होता है, बड़े बड़े क्रिकेटर आए और चले गए लेकिन क्रिकेट वहीं का वहीं है. कप्तानी के दौर में विराट ने अध्यक्ष (गांगुली) को नीचा दिखाने की कोशिश की.

शर्मा ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) के झगड़े पर भी बात की है.चेतन के इस बयान के बाद विराट को कप्तानी से हटाने वाले राज से पूरा पर्दा खुल गया है.

Also read : https://scoopwhoops.in/cricket/virat-kohli-is-a-liar-and-arrogant-chetan-sharma-made-a-sensational-disclosure/

खतरे में है चेतन शर्मा का भविष्य

बता दें कि चेतन शर्मा (Chetan Sharma) का भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य चयनकर्ता के रुप में ये लगातार दूसरा कार्यकाल है. उनका पिछला कार्यकाल भी काफी विवादित रहा था बीसीसीआई ने चयनकर्ता के रुप में असफल रहने के बावजूद चेतन शर्मा (Chetan Sharma) ने सबको हैरान करते हुए उन्हें दूसरा कार्यकाल तो दे दिया था लेकिन इस स्टिंग ऑपरेशन के बाद उन पर कार्रवाई होनी तय है. क्योंकि इस घटना के बाद कोई भी खिलाड़ी या बीसीसीआई का कोई भी अधिकारी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं होगा.

रिपोर्टों के मुताबिक बीसीसीआई (BCCI) उन्हें मुख्य चयनकर्ता के पद से बर्खास्त करने की तैयारी कर रही है. खबरें ये भी हैं कि बीसीसीआई भारतीय टीम के अंदरुनी मामलों को किसी अविश्वसनिय या अनजान सूत्र से साझा के करने के आरोप में चेतन शर्मा पर अनुशासनात्मक कार्रवाई भी कर सकती है. चेतन शर्मा पर कोई भी फैसला बीसीसीआई के सचिव जय शाह लेंगे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *