रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से मशहूर दुनिया के सबसे तेज गेंदबाज शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) को दुनिया भर में लोग जानते हैं। शोएब अख्तर के गेंदबाजी से अच्छे-अच्छे बल्लेबाज के पसीने छूट जाते थे। आज हम उनके निजी जीवन के बारे में बात कर रहे हैं।

शोएब अख्तर ने काफी उम्र दराज होकर शादी की।शोएब ने 38 साल की उम्र में शादी की है। शोएब अख्तर ने अपनी उम्र से 17 साल छोटी लड़की 21 वर्षीय रुबाब खान से शादी की है। रुबाब खान (Rubab Khan) खैबर पख्तूनख्वा के ट्रेडिशनल मुस्लिम परिवार से आती हैं।

शोएब अख्तर की शादी में कुछ गिने-चुने लोग शामिल हुए थे तथा शादी समारोह में शादी हुई थी। दोनों को एक बेटा हुआ है।बता दें कि शोएब अख्तर की पत्नी के बारे में मीडिया को बहुत कम जानकारी है। खुद शोएब अख्तर भी अपनी पत्नी की तस्वीरें कभी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर नहीं करते।

शोएब और रूबाब की अरेंज मैरेज हुई थी । दरअसल शोएब 2013 में हज के लिए मक्का गए हुए थे वहां उन्हें रुबाब के पिता मिले । शोएब ने उससे उनके लिए लड़की ढूंढने के लिए कहा था कुछ दिनों बाद रुबाब के पिता ने रुकवा कर इस तस्वीर को सुझाव दिया दोनों की शादी जून 2014 को बेहद निजी समारोह में हुई .