Shardul Thakur On Virender Sehwag: 6 अप्रैल को इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स का मुकाबला रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु से ईडेन गार्डन में था। इस मैच के दौरान जो कुछ देखने को मिला वह हैरतअंगेज था। आईपीएल 2023 में अपने पहले मुकाबले में मुंबई इंडियंस की बैंड बजाने वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ पूरी तरह फीकी नजर आई। केकेआर की इस जीत के सबसे बड़े हीरो लॉर्ड शार्दुल ठाकुर रहे।
शार्दुल ठाकुर ने खेली थी विस्फोटक पारी

शार्दुल ठाकुर के अंत के 5 ओवरों में आरसीबी के गेंदबाजों की खूब धुनाई की। शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) नंबर 7 पर जब बैटिंग की शुरुआत की थी, तब कोलकाता की टीम सिर्फ 89 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। यहां से शार्दुल ने रिंकू के साथ मिलकर 103 रनों पार्टनरशिप कर टीम की जीत तय कर दी। उन्होंने सिर्फ 20 बॉल में अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की। शार्दुल को उनकी विस्फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड मिला और फिर इस ऑलराउंडर ने अपने गुरु को हाथ जोड़े।
Also Read: दिल्ली कैपिटल्स की बड़ी मुश्किलें, IPL छोड़कर शादी के लिए घर लौटा ये दिग्गज ऑलराउंडर।
Virender Sehwag ने क्या कहा

पूर्व भारतीय ओपनर वीरेन्द्र सहवाग (Virender Sehwag) ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) की पारी की तारीफ की है। वीरेंद्र सहवाग ने शार्दुल और रिंकी की खास तारीफ की और दोनों को ‘भगवान’ कहकर कहा। वीरेन्द्र सहवाग ने ट्वीट कर लिखा कि लॉर्ड शार्दुल… लॉर्ड रिंकू। जबरदस्त क्लीन हिटिंग… वहीं, अब वीरेन्द्र सहवाग के ट्वीट का शार्दुल ठाकुर ने जवाब दिया है।
Shardul Thakur ने दिया जवाब

मैच के बाद केकेआर (KKR) के ओपनर बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने शार्दुल ठाकुर से वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) के इस ट्वीट पर उनकी प्रतिक्रिया पूछी। इस पर उन्होंने जवाब देते हुए कहा, “पाजी आपसे तो ही सीखा है। आप तो क्लीन हिटिंग के गुरू हैं। आपसे अच्छा कौन मारता है फास्ट बॉलर्स को। हमने तो आपको देख-देखकर सीखा है।” आपको बता दें कि शार्दुल ठाकुर के पारी की कई दिग्गजों ने काफी तारीफ की है। उनकी इस पारी से हर कोई प्रभावित है।
Also Read: राजस्थान रॉयल्स पर टूटा मुसीबतों का पहाड़, इस वजह से IPL 2023 से बाहर हुए जोस बटलर।