बांग्लादेश की टीम में शाकिब अल हसन नाम का एक ऐसा घातक खिलाड़ी है। जिन्होंने टीम को तीनो ही फ़ॉर्मेट में रिप्रेजेंट किया है। यह ऐसे खिलाड़ी हैं जिनके सामने अच्छे-अच्छे गेंदबाजों की नहीं चलती है।

आपको बता दें कि शाकिब अल हसन ने लंबे समय तक टीम का नेतृत्व किया है, इतना ही नहीं उन्होंने मुश्किल समय में अपनी टीम को अच्छे से संभाला भी था।

इस खिलाड़ी का निजी जीवन बहुत से उतार चढ़ाव से भरा रहा है। इस मुकाम को हासिल करने के लिए उन्होंने कई चीजों का बलिदान किया है और साथ ही साथ बहुत सी कठिनाइयों का सामना भी किया है।

शाकिब अल हसन की पत्नी का नाम उम्मे अहमद शिशिर है। इन दोनो की पहली मुलाकात इंग्लैंड में हुई थी। जहां शाकिब काउंटी मैच खेलने, और अहमद शिशिर छुट्टियां मनाने गई थी। इन दोनो ने शादी से पहले 2 साल तक एक दूसरे को डेट किया था। 12 दिसंबर 2012 को यह दोनों एक साथ शादी के बंधन में बंध गए। और अब इनके 2 बच्चे भी है।

आपको बता दें कि अहमद शिशिर जन्म बँग्लादेश में हुआ था और वो अपने परिवार के साथ इंग्लैंड शिफ्ट हो गयी थीं।अहमद शिशिर एक काफी पढी-लिखी लड़की है उन्होंने कंप्यूटर साइंस से अपना ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है

शाकिब अल हसन का जन्म 24 अप्रैल 1987 को बांग्लादेश के एक छोटे से शहर खुलना के मांगुर ने हुआ था। उन्होंने अपने बचपन में कठिनाई देखी है। फिर भी उन्होंने अपने क्रिकेटर बनने के सपने को कठिन परिश्रम करके साकार कर ही लिया। वर्ष 2016 में शाकिब ने जिम्बाब्वे के विरुद्ध अपना डेब्यू किया था। जहां उन्होने पहला वनडे मैच खेला था।

आपको बता दें कि 2019 के वनडे विश्वकप में इस खिलाड़ी को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब से नवाजा गया था। इस मुकाबले में उन्होंने कुल 3 शतक और कई अर्धशतक जड़े थे। उन्होंने आईपीएल में भी काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, जहां कोलकाता की ओर से खेलते हुए उन्होंने 2 बार उनके साथ खिताब भी जीता है।

आपको बता दें कि शाकिब एक काफी विवादिक ख़िलाड़ी भी है। वह बहुत गुस्से वाली शख्सियत है। उन्होंने कई बार मैदान पर ही आपा खो दिया है। इतना ही नहीं उन्हें कई बार खिलाड़ियों और अंपायर पर गुस्सा करते देखा गया है।