भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर मास्टर ब्लास्टर के नाम से अपनी पहचान रखते थे, जिन्होंने अपने बेहतरीन खेल प्रदर्शन के दम पर लाखों लोगों को अपना दीवाना बनाया था, और सचिन तेंदुलकर कुछ ऐसे क्रिकेटर्स में भी शामिल थे, जिनके चाहने वाले भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी मौजूद थे। हालांकि, सचिन तेंदुलकर बीते काफी लंबे वक्त पहले क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं, लेकिन संन्यास लेने के बाद भी लगातार सुर्खियों में रहते हैं।

आपको बता दें की क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले और दुनिया में मास्टर ब्लास्टर के नाम से मशहूर सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर भी अपने रिलेशनशिप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चाओं में है। कुछ समय से इनका नाम भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल के साथ जुड़ रहा है। लेकिन इन दिनों सारा अपनी निजी ज़िंदगी के लिए चर्चा मे है। दरअसल पूर्व क्रिकेटर की बेटी की पर्सनल लाइफ को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है।
सारा तेंदुलकर की जिंदगी में हुई नए लड़के की एंट्री

इन दिनों सचिन की बेटी सारा काफी चर्चे में रहने लगी है। ऐसा इसलिए क्यूंकि सारा का जिक्र इन दिनों एक लड़के के साथ हो रहा है, जिसका नाम सिद्धार्थ केलकर है। सारा और सिद्धार्थ के चर्चे आज कल सभी जगह चल रहे है। इसीलिए पुरे देश की मिडिया में इन दोनों की ही बाते हो रही है। सोशल मिडिया पे भी सारा और सिद्धार्थ की तस्वीरें वायरल हो रही है और इन दोनो की जोड़ी को काफी पसंद भी की जा रही है।
बता दें कि सिद्धार्थ सारा का दोस्त है। ये दोनों एक-दूसरे के साथ अक्सर हैंगआउट करते हैं। कहा जा रहा है कि शुभमन गिल से पहले सारा ज्यादातर सिद्धार्थ के साथ नजर आई थी। हालांकि, उन्होंने सिद्धार्थ के साथ अपने रिश्ते का कभी खुलासा नहीं किया। मगर इन दोनों के बीच काफी गहरी दोस्ती है। लेकिन इन दोनों के हवाले से अब तक कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है।