इस समय भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर शुभमन गिल ( Shubhman Gill) के बारे में चारों तरफ चर्चा हो रही है. पिछले कुछ समय से वह लगातार रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन कर रहे हैं. गौरतलब है कि वैलेंटाइन डे के मौके पर शुभमन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसने काफी समय से चल रही एक अफवाह को और बढ़ावा दे दिया. शुभमन गिल ने लंदन के एक कैफे की फोटो शेयर की है। गौर करने की बात यह है कि सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी कुछ समय पहले ऐसी ही एक फोटो शेयर की थी. यह तस्वीर देख कर फैन्स दोनों की जोड़ी बन जाने की बात पर ज़ोर दे रहे हैं.

अपको बता दें कि शुभमन गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर 14 फरवरी को एक तस्वीर शेयर की थी। यह तस्वीर लंदन के कैसे की थी जिसमें वह कॉफी पी रहे हैं. इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा था कि आज फिर कौन-सा दिन है? शुभमन गिल की यह फोटो पोस्ट होते ही वायरल हो गई. साथ ही साथ लोगो का कहना है कि वर्ष 2021 में सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर ने भी इसी कैफे की बिल्कुल ऐसी ही तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

आपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) की बेटी सारा तेंदुलकर (Sara Tendulkar) ने 5 जुलाई 2021 को इसी कैफे की फोटो शेयर की थी. यहां तक कि दोनों की जगह और पोज़ एक जैसे ही हैं. जैसे ही शुभमन गिल की फ़ोटो वायरल हुई, तो फैन्स सारा की पुरानी फोटो पर जाकर भी कमेंट कर रहे हैं. इतना ही नहीं फैंस शुभमन गिल को कमेंट कर रहे हैं कि भाई, चोरी पकड़ी गई.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *