क्रिकेट जगत का देवता कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर का नाम कौन नहीं जानता। उन्होंने अपने टैलेंट के दम पर क्रिकेट जगत में बहुत बड़ा मुकाम हासिल किया है। अगर परिवार की बात करें तो सचिन तेंदुलकर की पत्नी का नाम अंजली तेंदुलकर और बेटी का नाम सारा तेंदुलकर है जो कि आजकल लाइमलाइट में बनी हुई है।

अपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर की पर्सनल लाइफ के साथ साथ लव लाइफ भी बहुत अच्छी रही है है। सचिन तेंदुलकर की धर्म पत्नी अंजली ने सोशल मीडिया पर बताया था कि सचिन और उनकी  पहली मुलाकात एयरपोर्ट पर हुई थी। जहां पर अंजलि के साथ-साथ और बहुत सारे लोग थे, लेकिन सचिन की नजरें केवल अंजलि पर ही ठहर गई थी। और उन्होंने अपनी पूरी जिंदगी अंजलि के साथ गुजारने का फैसला कर लिया था।

अपको बता दें कि जब पहली बार अंजलि सचिन तेंदुलकर से मिलने पहुंची।तो उन्होंने खुद को एक महिला पत्रकार बताया था।उसके बाद दोनों एक दूसरे को 5 साल तक डेट किया।अंजलि के मुताबिक़ जब अंजली और सचिन एक साथ मूवी देखने जाते थे  तब उन्हें डर लगता था कि लोग सचिन को पहचान न लें, इसलिए सचिन अपना रूप बदलकर अंजली के साथ डेट पर जाते थे।

5 साल गुजरने के बाद इस जोड़े ने सगाई करने का फैसला किया और वर्ष 1994 में न्यूजीलैंड में दोनों की सगाई हुई। सगाई के ठीक 1 वर्ष बाद यह दोनों पूरी रस्मों और रिवाजों के शादी के पवित्र बंधन में बंध गए।

अपको बता दें कि सचिन तेंदुलकर अंजली से उम्र में 6 साल छोटे हैं। जिस समय अंजलि और सचिन की मुलाकात हुई थी उस समय अंजलि पढ़ाई कर रही थी, यही नहीं वह बाद बाल रोग विशेषज्ञ भी बन गई थीं, लेकिन बच्चों की अच्छी परवरिश के लिए उन्होंने नौकरी छोड़ दी। सचिन तेंदुलकर ने अंजली के त्याग और बलिदान का हमेशा मान सम्मान दिया। यही कारण है कि यह जोड़ा मोहब्बत की जीती जागती मिसाल है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *