RSA vs WI: साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच तीन टी20 मैचो की सीरीज खेली गई। इस श्रंखला का आखिरी मैच बीते मंगलवार यानी 28 मार्च को खेला गया। इस रोमांचक मुकाबले में कैरिबियाई टीम को 7 रनों से जीत हासिल हुई। इस जीत के साथ ही मेहमान टीम ने टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा जमा लिया है। तीसरे मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में 221 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया। जिसे मारक्रम की टीम पूरा नहीं कर सकी।
7 रनों से मिली अफ्रीका को हार

साउथ अफ्रीका के कैप्टन ऐडन मारक्रम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया। कैरेबियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 221 रनों का स्कोर खड़ा कर दिया। इस लक्ष्य का पीछा करने जब प्रोटीयाज की टीम मैदान में उतरी तो उसकी शुरूआत बेहद ही शानदार थी। राइली रूसो और रीजा हैंड्रिक्स ने 80 रनों की धमाकेदार साझेदारी की थी। लेकिन, यह उनका ताबड़तोड़ प्रदर्शन भी टीम को जीत नहीं दिला सका।
रूसा ने 21 गेंदो का सामना करते हुए 42 रनो की ताबड़तोड़ पारी खेली। वहीं रीजा ने 44 गेंदोका सामना करते हुए 83 रन जड़े। इसके बाद कैप्टन मारक्रम ने नाबाद 18 गेंदो का सामना करते हुए 35 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। लेकिन, इतने शानदार प्रदर्शन के बावूजूद भी उनकी टीम जीत नहीं पाई। प्रोटियाज की टीम ने 20 ओवर में केवल 213 रन ही बना पाए, और 7 रनों से हार हार का मुंह देखना पड़ा। कैरेबियाई टीम की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट अल्जारी जोसेफ चटकाए। हरफनमौला खिलाड़ी जेसन होल्डर के खाते में एक विकेट गया।
वेस्टइंडीज ने रखा 221 रनों का लक्ष्य

टॉस हारकर वेस्टइंडीज की टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला था। लेकिन, इस बार सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स का प्रदर्शन कुछ ख़ास नहीं रहा, और वह 17 रन बनाकर कगिसो रबाड़ा का शिकार बन गए। इसके बाद मैदान में उतरे पिछले मैच में शतक ठोकने वाले जॉनसन चार्ल्स , जो कि बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए। लेकिन, इसके बाद पूरन और किंग ने शानदार पारी खेली। पूरन ने 41 और किंग ने 36 रन बनाए।
आखिरी में 200 के स्कोर के पार उछ्छले बल्लेबाज रोमारियो सेफर्ड ने ही पहुंचाया। उन्होंने 22 गेंदो का सामना करते हुए 44 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उनके बल्ले से 2 चौके और 3 गगनचुंबी छक्के निकले। अफ्रीका की ओर से एनगिड़ी-रबाड़ा-नॉ्रकिया ने 2-2 विकेट चटकाए। मारक्रम के खाते में एक विकेट गया।