IND vs AUS: इस समय इंडिया और ऑस्ट्रेलिया (IND VS Aus) के बीच चार मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का आख़िरी टेस्ट मुक़ाबला चल रहा है, यह मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच में टीम ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन देखने लायक रहा है। पहले ही दिन टीम ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा (Usman khwaja) ने बहुत ही शानदार तरीके से शतक ठोक दिया। लेकिन इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने एक ऐसी हरकत कर दी जिसे देखकर लोग हैरान रह गए। दरअसल रोहित शर्मा एक खिलाड़ी को थप्पड़ मारने का प्रयास करते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है.

क्या है पूरा मामला ?

हुआ यूं कि मैच के पहले दिन भारतीय टीम गेंदबाजी कर रही थी जिसके चलते चार टेस्ट मैचों की सीरीज के चारों टेस्ट मैच से बाहर चल रहे विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan kishan) मैदान में खिलाड़ियों को पानी पिलाने के लिए आ गए। उसी समय रोहित शर्मा (Rohit sharma) ईशान किशन को मजाक मजाक में थप्पड़ मारने का प्रयत्न करने लगे लेकिन, ईशान किशन उनके हाथ नहीं लगे और भाग निकले।

ईशान किशन (Ishan kishan) पानी लेकर जब मैदान में पहुंचे तो कैप्टन रोहित शर्मा (Rohit sharma) ने उनके हाथ से लेकर पानी पिया। उसके बाद ईशान भाग कर आए और रोहित से बोतल वापस ली। लेकिन बोतल धोखे से वहीं गिर गई। ईशान वहां गिरी बोतल को उठाने के लिए जैसे ही मुड़े तो देखा कि रोहित उन्हें थप्पड़ दिखा रहे थे इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और क्रिकेट प्रेमी इसके खूब मजे ले रहे हैं

पहले दिन उस्मान ख्वाजा दिखे बहुत ही अच्छी फॉर्म में

आज के मैच में उस्मान ख्वाजा का बल्ला जोरो शोरो से बरसा। आपको बता दें कि आज के दिन के आखिर तक उन्होंने 104 रनों की नाबाद शतकीय पारी खेली और भारत की सरजमीं पर अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का पहला शतक ठोक डाला। टीम ऑस्ट्रेलिया ने पहले दिन के अंत तक 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन जोड़े थे। और अब टीम ऑस्ट्रेलिया विशालकाय स्कोर खड़ा करके भारतीय टीम पर पहली पारी से दबाव बनाने का प्रयत्न करेगी।

अब मैच के दूसरे दिन भारतीय टीम जल्द से जल्द ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने रास्ते से हटाने की पूरी कोशिश करेगी। आपको बता दें कि यदि बार इंडियन टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) 2021- 2023 के फाइनल के लिए क्वालीफाई करना है, तो उसे अहमदाबाद टेस्ट मैच किसी भी कीमत पर जीतना होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *