भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत नौ फरवरी से होने जा रही है। पहला टेस्ट नागपुर में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमों ने तैयारी शुरू कर दी। भारत की स्पिन अटैक को झेलने के लिए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज स्पिनर्स की गेंद पर खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। भारत को किसी भी हालत में दो टेस्ट जीतने होंगे।

इस श्रृंखला की अभी शुरूआत भी नहीं हुई है लेकिन अभी से इसे लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट्स द्वारा भविष्यवाणी की जा रही है। इसी कड़ी में श्रीलंकाई दिग्गज और आईपीएल में मुम्बई इंडियंस के ग्लोबल हेड कोच महेला जयवर्धने ने बड़ा बयान दिया है। इस सीरीज के शुरू होने से पहले ही महेला जयवर्धने ने सीरीज के विजेता का नाम बता दिया है। आपको बता दें कि महेला जयवर्धने के द्वारा की गई ये भविष्यवाणी भारतीय फैंस का खून खौल देने वाली भविष्यवाणी है।
महेला जयवर्धने ने क्या कहा

आपको बता दें कि पूर्व श्रीलंकाई दिग्गज ने आईसीसी रिव्यू को दिए एक इंटरव्यू में बाॅर्डर-गावस्कर ट्राॅफी को लेकर बड़ा बयान दिया है। जयवर्धने ने कहा, “मेरा मानना है कि ये एक शानदार सीरीज होने वाली है। देखना होगा कि एक मजबूत गेंदबाजी क्रम वाली ऑस्ट्रेलिया भारतीय परिस्थितियों से कैसे निपटती हैं। साथ ही देखना होगा भारतीय बल्लेबाज एक क्लास गेंदबाजी क्रम का सामना कैसे करते हैं? लेकिन ये सीरीज बेहतरीन होने वाली है।”

महेला जयवर्धने ने कहा, “भविष्यवाणी करना मुश्किल है, लेकिन एक श्रीलंकाई होने के नाते, मुझे उम्मीद है कि ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत आसान नहीं होने वाली है। लेकिन मैं दिल से चाहूंगा की ऑस्ट्रेलिया की टीम इस सीरीज में जीत दर्ज करे। मेरे हिसाब से ऑस्ट्रेलिया इस सीरीज को 2-1 से जीत सकता है पर ये कठिन होने वाला है।” आपको बता दें की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की आखिरी तीन टेस्ट सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को लगातार तीन बार हराया है। इस लिहाजे से देखा जाए तो जयवर्धने के द्वारा की गई ये हैरान कर देने वाली है।