India vs Australia 4th Test, Coach Paras Mhambrey Statement: इस समय टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला खेल रही है, यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है. इस मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया के ओपनर उस्मान ख्वाजा का प्रदर्शन बेहद ही शानदार रहा. इस सबके बीच भारतीय टीम ने अपने एक खिलाड़ी को प्लेइंग-11 से बाहर कर दिया. जिस पर  टीम के गेंदबाजी कोच पारस म्हाम्ब्रे ने  बयान दिया है.

पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने जड़ दिए 255/4 

अहमदाबाद टेस्ट मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कैप्टन स्टीव स्मिथ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. इस टीम ने उस्मान ख्वाजा (104*) के नाबाद शतक के दम पर पहले दिन केवल 4 विकेट के नुकसान पर 255 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा कर दिया है. आपको बता दें कि उस्मान ख्वाजा ने 251 गेंदों पर नाबाद 104 रन बनाए, जिसमें 15 चौके शामिल हैं. कैमरन ग्रीन भी 49 रन बनाकर नाबाद लौटे. भारतीय टीम के पेसर मोहम्मद शमी (Mohammad shami) ने 2 विकेट चटकाए। साथ ही साथ ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra jadeja) और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) ने भी 1-1 विकेट अपने नाम किया.

इस खिलाड़ी को किया दिखाया प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता

गौरतलब है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम की प्लेइंग-11 से सिराज का पत्ता कट गया है. सिराज की जगह पर अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद शमी (Mohammad Shami) को टीम में जगह दी गई है। आपको बता दें कि शमी को पिछले टेस्ट मैच से आराम दिया गया था. सीरीज में अभी तक स्पिनरों का दबदबा रहा है और ऐसे में भारत का तेज गेंदबाजों की अदला-बदली (Rotation) पॉलिसी पर काफ़ी सवाल उठ रहे हैं। जिसके जवाब में गेंदबाजी कोच पारस महाम्ब्रे (Paras Mhambrey)  ने कहा कि यह फैसला पेसर्स को  भविष्य में फायदा पहुंचाएगा. शुरुआती दो टेस्ट मुकाबलों में इंडियन टीम की ओर से  मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज (Mohammad Siraj) ने प्रदर्शन किया, लेकिन तीसरे टेस्ट मैच में शमी की जगह उमेश यादव प्रदर्शन का मौका दिया गया था. और मोहम्मद शमी को उस मैच में आराम दिया गया था.

कोच ने बताई ये वजह

पहले दिन का खेल समाप्त होने के बाद कोच महाम्ब्रे से सवाल किया गया कि क्या आराम देने से तेज गेंदबाजों की लय पर कोई फर्क पड़ता है, तो उन्होंने जवाब दिया कि, ‘आपको फैसला करना होता है क्योंकि आपको हर गेंदबाज का व्यक्तिगत तौर पर वर्कलोड भी देखना होता है. जिस तरह से हमने शमी को देखा, हमें लगा कि उन्हें आराम दिए जाने की जरूरत है. इससे हमें सिराज या उमेश जैसे गेंदबाजों को मौका देने का भी अवसर मिला. हमें इस सीरीज के बाद होने वाले मैचों पर भी गौर करना होगा. अभी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) है और हमें उस पर भी गौर करने की जरूरत है. ऐसे में आपको कभी-कभी गेंदबाजों को रोटेट करना पड़ता है और यह खिलाड़ियों के लिए भी जरूरी है.’ 

रोहित शर्मा को थी इसकी ख़बर ?

आपको बता दें कि कैप्टन रोहित शर्मा को इस बात की जानकारी पहले से थी. किसी भी खिलाड़ी को इन और आउट करने के फैसले में कैप्टन का ही हाथ होता है. सिराज को आराम देने पर भी रोहित ने अपनी बात रखते हुए कहा कि सिराज को बाहर करना वर्कलोड मैनेजमेंट का हिस्सा है. अब गेंदबाजी कोच पारस ने भी यही बात कही है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *