Rohit Sharma ने की Arjun Tendulkar की जमकर तारीफ, जानिए क्या कहा।

Rohit Sharma On Arjun Tendulkar: मंगलवार की रात आईपीएल 2023 में एक और रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को उनके घर में घुसकर 14 रनों से हार का स्वाद चखाया। इस सीजन पहली बार रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की पलटन फुल फॉर्म में नजर आई। इस मैच में कैमरून ग्रीन ने बल्ले से धमाल मचाया, तो वहीं अर्जुन तेंदुलकर ने अपनी गेंदबाजी से महफिल लूटी।

Arjun Tendulkar

आखिरी ओवर में अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) ने सधी हुई गेंदबाजी कर 20 रन बचाए। उन्होंने इस ओवर में महज 5 रन दिए। साथ ही भुवनेश्वर कुमार को आउट कर आईपीएल में अपना पहला विकेट चटकाया। वहीं अब्दुल समद भी इसी ओवर में रन आउट हुए। इस तरह अर्जुन ने एमआई को शानदार जीत दिला दी। उनकी गेंदबाजी देखने लायक रही जिसके मुरीद कप्तान रोहित शर्मा भी हो गए। रोहित ने बयान देते हुए कहा कि वो अच्छी गेंदबाजी करते ही हैं, लेकिन साथ में सटीक यॉर्कर भी अंत में फेक रहा है।

Also Read: रोहित शर्मा ने हासिल की बड़ी उपलब्धि, IPL में ऐसा करने वाले चौथे बल्लेबाज बने।

Rohit Sharma ने क्या कहा

Rohit Sharma

मैच खत्म होने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन में मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने कहा,”इस मैदान से मेरी यादें बहुत जुड़ी हैं। तीन साल यहां पर खेला और एक ट्रॉफी भी जीते। हम बस अपनी गेंदबाजी लाइन अप को आत्‍मविश्‍वास देना चाहते थे। जब आईपीएल शुरू हुआ तो कई खिलाड़ी तो आईपीएल में कभी खेले भी नहीं थे। यह अच्‍छा है कि जैसे जैसे उनको मौका मिल रहा है वैसे वह अपना अच्छा प्रदर्शन कर के दिखा रहे हैं।”

अर्जुन तेंदुलकर की गेंदबाजी को लेकर उन्होंने कहा,”वह हमारे साथ तीन साल से है। वह जानता है कि टीम को उससे क्‍या चाहिए। उसके प्‍लान भी सटीक हैं। वह चीजों को आसान भी रखता है। शुरुआत में स्विंग करता है और अंत में सटीक यॉर्कर भी कर रहा है।” आपको बता दें की आखिरी ओवर फेंकना आसान नहीं रहता है। आखिरी ओवर में काफी दबाव रहता है। लेकिन अर्जुन ने इस आखिरी ओवर के दबाव को अच्छे से झेला और सटीक लाइन लैंग्थ के साथ गेंदबाजी की। उन्होंने प्लान के तहत हर गेंद यॉर्कर डालने की कोशिश की जिसमें वह सफल भी रहे।

Also Read: अथिया शेट्टी ने खास अंदाज में मनाया केएल राहुल का जन्मदिन, अनसीन फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *