इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का आगाज 9 फ़रवरी को होने वाला है। जिसका पहला मैच नागपुर के विदर्भ क्रिकेट संघ स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सबके बीच कैप्टन रोहित शर्मा ने भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन को लेकर इशारा किया है।

कैप्टन Rohit ने सूर्या और गिल को लेकर दिया बयान

बॉर्डर गवास्कर ट्रॉफी 2023 शुरू होने वाली है, लेकिन क्रिकेट प्रेमियों के मन में यह सवाल बना हुआ है कि नागपुर टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन क्या होगी। अपको बता दें कि इस सीरीज के लिए कई खतरनाक खिलाड़ियों का चयन किया गया है। ऐसे में टीम के कैप्टन और कोच के लिए प्लेइंग इलेवन का चयन कर पाना बड़ा मुश्किल हो रहा है। हालांकि कैप्टन रोहित शर्मा ने इसको लेकर फैंस को इशारा देते हुए कहा है कि,

“शुभमन गिल शानदार फॉर्म में हैं। जबकि सूर्या ने दिखाया है कि वह टीम के लिए क्या कुछ कर सकते हैं। इसलिए हमने अभी तय नहीं किया है कि हम किसे प्लेइंग इलेवन में शामिल करेंगे।”

रोहित के इस बयान से यह साफ़ तौर पर साबित हो रहा है कि शुभमन गिल की जगह प्लेइंग इलेवन में बन चुकी है, लेकिन सूर्या को टेस्ट मैच में डेब्यू करने के लिए अभी वक्त लग सकता है। अपको बता दें कि टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल शानदार लय में नजर आ रहे हैं। हर सीरीज में उनकी शानदार पारी देखने को मिल रही है। पिछले कुछ समय में गिल ने तीन शतक और एक दोहरा शतक ठोका है। दिसंबर में बांग्लादेश के विरुद्ध खेली गई टेस्ट सीरीज में भी गिल ने धुंआधार प्रदर्शन किया था। इसलिए गिल की प्लेइंग इलेवन में जगह काफ़ी पुख़्ता मानी जा रही है।

Suryakumar Yadav हो सकते हैं प्लेइंग इलेवन से बाहर

भारतीय टीम के खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव के खेलने संभावना बहुत ही कम है। केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और चेतेश्वर पुजारा की मौजूदगी के बाद के बाद वह बाहर हो सकते हैं। सूर्या की प्लेइन में जगह न बन पाने का एक कारण यह भी है कि उन्हें टेस्ट मैच खेलने का कोई अनुभव नहीं है। उनका पहली बार टेस्ट टीम में चयन हुआ है। जब उन्हें वनडे क्रिकेट में खेलने का मौका भी मिला तो वह कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सके।

ये हो सकती है इंडियन टीम की प्लेइंग-XI

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *