टीम इंडिया में महेंद्र सिंह धोनी ( Mahendra Singh Dhoni) के बाद एक ऐसे विकेटकीपर बल्लेबाज की जरूरत थी जो कि उनकी ही तरह टीम को संभाल सके। ऋषभ पंत ठीक उसी तरह के विकेटकीपर बल्लेबाज बनकर सामने आए थे। इस खिलाड़ी ने कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीत लिया है। ऋषभ पंत क्षेत्ररक्षण भी बड़े ही शानदार तरीके से करते हैं। लेकिन वर्ष 2022 के आखिरी महीने में ऋषभ पंत एक कार एक्सीडेंट का शिकार हो गए थे, और हॉस्पिटल में एडमिट हो गए थे।

भारतीय टीम का यह खिलाड़ी इस हादसे के बाद से टीम से बाहर था।हालांकि धीरे-धीरे वह रिकवर हो रहे हैं। आपको जानकर खुशी होगी कि हाल ही में ऋषभ पंत ने अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। जिस तस्वीर पर लोगों ने प्रतिक्रिया करते हुए कहा है कि आखिरकार उर्वशी रौतेला की प्राथना रंग ले आई है यही नहीं फैंस का यह भी कहना है कि उर्वशी रौतेला की वजह से ऋषभ पंत अपने पैरों पर खड़े होने की स्थिति में आ चुके हैं।

वर्ष 2022 की शुरुआत से ही उर्वशी रौतेला और ऋषभ पंत के रिश्ते पर सोशल मीडिया पर काफ़ी चर्चा हो रही थी। एक तरफ़ उर्वशी रौतेला ऋषभ पंत को इशारों इशारों में कुछ बातें कहती थी। इतना ही नहीं उर्वशी अपने सोशल मीडिया पर इसका जवाब दे देते दिखाई देती थी। देखते ही देखते इन दोनों के बीच में बात हद से ज्यादा गुजर गई थी। लेकिन जब ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट हुआ तो उर्वशी लगातार उनके लिए दुआ कर रही थी। इस सबके चलते लोग उर्वशी का मज़ाक बनाने लगे, लेकिन वह पूरी दुनिया की परवाह किए बिना लगातार पंत के लिए दुआ करती रही। और आखिरकार उर्वशी की दुआ रंग ले आई है।

आपको बता दें कि लोगों की बातों पर ध्यान दिए बिना वह लगातार भगवान के आगे हाथ जोड़कर खड़ी रहती थी और आखिरकार ईश्वर ने उनकी प्रार्थना स्वीकार कर ली। हाल ही में पंत ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, उसमें वह बैसाखी के सहारे खड़े नजर आ रहे हैं और ऋषभ पंत की इस हालत को देखकर लोगो का कहना है कि यह उर्वशी की प्रार्थना का असर है। उर्वशी की वजह से ही ईश्वर ने ऋषभ पंत को जल्दी से ठीक कर रहे है और उनकी दुआ रंग ला रही है।आख़िरकार ऋषभ पंत धीरे-धीरे फिर से वापसी करने के लिए तैयार हो रहे है और अब तो वह अपने पैरो पर खड़े भी हो गए जो कि सभी के लिए ख़ुशी की बात है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *