भारतीय क्रिकेट टीम के सुपरस्‍टार विकेटकीपर बल्‍लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) फिलहाल रिकवर कर रहे हैं। शुक्रवार को उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं। इस फोटो में पंत बैसाखी(Crutches ) के सहारे नजर आ रहे हैं। उसके एक पैर में पट्टी बंधी है। पंत पिछले साल दिसंबर के अंत में एक कार दुर्घटना में शामिल थे। वह दिल्ली से अपने घर रुड़की जा रहे थे।

शुक्रवार को 25 साल के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने सोशल मीडिया पर अपनी दो तस्वीरें शेयर कीं। कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘एक कदम आगे, एक कदम मजबूत, एक कदम बेहतर।’ पंत चलने में मदद करने के लिए बैसाखियों का सहारा लेते दिख रहे हैं। उनके दाहिने पैर (Right leg) में सूजन भी देखी जा सकती है। वह एक पैर पर ही खड़े नजर आ रहे हैं। फैंस इस स्थिति में पंत के कष्टदायी दर्द की कल्पना कर सकते हैं।

कैप्शन में लिखी बड़ी प्यारी बात

ऋषभ पंत ( Rishabh Pant) का पिछले साल 30 दिसंबर को एक कार एक्सीडेंट (Car Accident) के चपेट में आ गाए थे। घटना के बाद उनकी कार में भीषण आग लग गई। पंत को तुरंत रुड़की के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें देहरादून रेफर कर दिया गया। इसके बाद उन्हें एयरलिफ्ट कर मुंबई लाया गया। यह एक गंभीर दुर्घटना थी।

ऋषभ पंत ने 33 टेस्ट, 30 एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय और 66 ट्वेंटी-20 (T20) अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। 25 साल के इस विकेटकीपर के नाम 2271 टेस्ट रन हैं। जिसमें 5 शतक और 11 अर्धशतक (11 Half Century) शामिल हैं।

वहीं, वनडे में एक शतक (1Century) और पांच अर्धशतक ( Half Century) लगाए है। साथ ही 66 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में तीन अर्धशतकों की बदौलत 865 रन बनाए। पिछले साल उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में खेलते हुए देखा गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *