Womens T20 World Cup: रेणुका ठाकुर (Renuka Thakur) ने सेंट जॉर्ज पार्क में चल रहे महिला टी20 विश्व कप के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ शानदार पांच विकेट लेकर भारतीय क्रिकेट इतिहास में अपना नाम दर्ज करवा लिया है. रेणुका महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लेने वाली पहली भारतीय तेज गेंदबाज हैं. रेणुका ठाकुर की स्विंग और जबरदस्त लाइन-लेंग्थ के सामने इंग्लिश बैटर्स सहमे हुए नजर आए.

रेणुका की कमाल गेंदबाजी का अंदाजा आप इस बात से लगाइए कि इस तेज गेंदबाज ने अपने 4 ओवर में से 13 गेंदों पर तो एक भी रन नहीं दिया. रेणुका का इकॉनमी रेट 4 रन प्रति ओवर से भी कम रहा जो कि टी20 क्रिकेट में बहुत बड़ी बात है.

उनसे पहले लेग स्पिनर प्रियंका रॉय (Priyanka Roy) ने 2009 में टॉन्टन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ महिला टी20 विश्व कप में पांच विकेट लिए थे. रेणुका ने अपने स्पेल में 15 रन देकर 5 विकेट लिए जो पुरुष या महिला क्रिकेट दोनो में ही T20 वर्ल्ड कप का सबसे जबरदस्त गेंदबाजी आंकड़ा है. रॉय ने 5 विकेट लिए थे लेकिन 16 रन दिए थे.

पुरुषों के टी20 विश्व कप में अब तक किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पांच विकेट नहीं लिए हैं. सबसे छोटे फॉर्मेट में एक भारतीय पुरुष खिलाड़ी के जरिए सर्वश्रेष्ठ आंकड़े पर आर अश्विन (R Ashwin) का नाम दर्ज है. मीरपुर में 2014 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अश्विन ने 11 रन देकर 4 विकेट लिए थे.

रेणुका सिंह – 5/15 – 2023

प्रियंका रॉय – 5/16 – 2009

आर अश्विन – 4/11 – 2014

डायना डेविड – 4/12 – 2010

हरभजन सिंह – 4/12 – 2012

Also read : खुद से 17 साल छोटी लड़की से शोएब अख्तर ने की है शादी। बला की खूबसूरत है रूबाब खान। देखें खूबसूरत तस्वीरे ।

मैच की बात करें तो रेणुका के शानदार प्रदर्शन के बावजूद इंग्लैंड ने कुल 151 रन बनाए. नैट साइवर ने शानदार अर्धशतक लगाकर इंग्लैंड की पारी की स्टार रहीं. हीथर नाइट ने 28 रनों की ठोस पारी खेली, जबकि एमी जोन्स ने ताबड़तोड़ 40 रन बनाए.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *