Reece Topley Ruled Out: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) सीजन अभी शुरू हुए दो सप्ताह भी नहीं हुआ और खिलाड़ियों को चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने का सिलसिला शुरू हो गया है।एक के बाद एक कई टीमों के खिलाड़ी चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर होने लगे हैं। टूर्नामेंट के पहले मैच में गुजरात के केन विलियमसन घुटने में आई चोट के कारण इससे बाहर हुए तो अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को एक बड़ा झटका लगा है।
Reece Topley हुए पूरे आईपीएल सीजन से बाहर
पहले खिताब की तलाश में इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) टीम को बड़ा झटका लगा है क्योंकि विदेशी तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley Ruled Out) चोट की वजह से पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। गुरुवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मैच के दौरान आरसीबी मैनेजमेंट की ओर से खबर की पुष्टि की। लेकिन उन्होंने अभी तक उनके रिपलेस्मेंट की घोषणा नहीं की है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल 2023 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस को हराकर सीजन की शुरुआत दमदार अंदाज में की थी। उस जीत की खुशी के बीच बैंगलोर को एक बड़ा झटका भी लगा था। IPL में अपना डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज रीस टॉपली (Reece Topley) सिर्फ दो ओवर डालने के बाद चोटिल हो गए थे। टॉपली को फील्डिंग के दौरान ये चोट लगी थी। टॉपली उस मैच में आगे कोई भूमिका नहीं निभा सके थे।

लेकिन उम्मीद यही जताई जा रही थी कि वह अगले मैचों के लिए फिट हो जाएंगे। लेकिन अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के कोच संजय बांगड़ (Sanjay Bangar) ने बताया कि रीस टॉपली अब पूरे आईपीएल 2023 (IPL 2023) से बाहर हो गए हैं। संजय बांगड़ ने ये खबर केकेआर और आरसीबी के मैच के दौरान दी। आरसीबी के लिए इस टूर्नामेंट की शुरुआत में ये बुरी खबर है। आपको बता दें की रीस टॉपली को यह चोट कंधे में आई है।
Also Read: टॉस पे ही KKR ने मानी हार! वजह सुन उड़े सबके होश।
चोटो के लिहाज से ठीक नही रहा है RCB का ये साल

आरसीबी (RCB Injury Updates) के खिलाड़ियों के लिए आईपीएल 2023 चोटों के लिहाज से सही नहीं रहा है। कई खिलाड़ी चोट के चलते लगातार बाहर होते जा रहे हैं। इंग्लैंड के विल जैक्स चोट के चलते पूरे सीजन में नहीं खेल सकेंगे। इसके अलावा आईपीएल 2022 में शतक लगाने वाले रजत पाटीदार भी पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं। टीम के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड भी चोट से जूझ रहे हैं। अब रीस टॉपली (Reece Topley) भी बाहर होने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
Also Read: PBKS का 11.5 करोड़ का खिलाड़ी हुआ गायब! जीत के बाद भी बढ़ी टेंशन।