RCB vs LSG: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) में जमकर चौके-छक्कों की बरसात होती है। हर सीजन में एक नया खिलाड़ी सामने आता है। जो क्रिकेट प्रशंसकों को अपनी प्रतिभा का कायल करता है। आईपीएल में ऐसे कम ही बल्लेबाज रहे हैं। जिनका बल्ला पूरे सीजन निरंतरता रन बनया हो।

आईपीएल में बल्लेबाजों के रिकॉर्ड की चर्चा करते समय सबसे पहले नाम विराट कोहली (Virat Kohli) का आता है। आईपीएल के 15 सत्रों के दौरान कितने बल्लेबाजों ने इस लीग में हलचल मचाई है। लेकिन कोहली (Kohli) का 2016 का विशाल रिकॉर्ड अभी तक किसी अन्य खिलाड़ी द्वारा पार नहीं किया गया है।

ऐसे में हम उसी रिकॉर्ड और उसी सीजन की बात कर रहे हैं। जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) पूर्व कप्तान ने अनब्रेबल रन बनाए थे। साल 2016 का था और कोहली ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) की जर्सी में उस सीजन चार सेंचुरी जमाते हुए 973 रन बना डाले थे।

Also read: पुरी टीम के खिलाफ अकेले खेला गब्बर! तमाम कोसिस के बाद भी देखना पड़ा हार का मुंह।

विराट (Virat) के बल्ले से निकला यह वो रिकॉर्ड है। जो अब तक नहीं टूट सका है। भारत के पूर्व हेड कोच रह चुके रवि शास्त्री (Ravi Shastri) का मानना है। कोहली के इस रिकॉर्ड को तोड़ने की काबिलियत शुभमन गिल (Shubman Gill) में है।

RCB vs LSG

RCB vs LSG शुभमन गिल बना सकते हैं अनोखा रिकॉड

स्टार स्पोर्ट्स से बात कर रहे रवि शास्त्री (Ravi Shastri) के मुताबिक, शुभमन गिल के पास विराट कोहली (Virat Kohli) के अविश्वसनीय रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है। शास्त्री ने आगे बात रखते हुऐ कहा। “केवल सलामी बल्लेबाज ही इस कार्य को पूरा कर सकता है। क्योंकि उसके पास रन बनाने के सबसे बड़े अवसर होंगे। शुभमन गिल (Shubman Gill), मेरी राय में, वह बल्लेबाज हो सकता है।”

शुभमन गिल (Shubman Gill) वर्तमान में शानदार फॉर्म में हैं। साथ ही साठ शीर्ष क्रम में खेलते हैं। पूर्व मुख्य कोच ने अपनी बात रखते हुऐ कहा। ऐसे में उनके पास रन बनाने के ज्यादा मौके होंगे। अगर पिच अच्छी रही तो वह दो या तीन पारियों में 80 से 100 रन बना सकता है। अगर वह 300 से 400 के बीच रन बना सकता है। ऐसे में रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने स्वीकार किया। कोहली (Kohli) के 973 रनों के रिकॉर्ड को पार करना थोड़ा मुश्किल होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *