भारतीय टीम के घातक ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) एशिया कप 2022 से ही चोट के कारण  टीम से बाहर चल रहे थे. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही टेस्ट सीरीज से टीम में वापसी की है. और वापसी करते ही ऐसा शानदार प्रदर्शन किया कि ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेले गए पहले टेस्ट मैच को भारतीय टीम ने जडेजा  के दम पर जीत लिया। एक तरफ लोग जडेजा की वापसी से बेहद खुश हुए. तो वहीं दूसरी ओर उनकी वापसी ने टीम के एक खिलाड़ी की टेंशन बढ़ा दी है. जडेजा के कारण इस खिलाड़ी का आने वाले मुकाबले की प्लेइंग 11 का हिस्सा बनना मुश्किल दिखाई दे रहा है.

जडेजा के चलते इस खिलाड़ी का पत्ता कटा

इस सीरीज में बतौर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) को टीम में शामिल किया गया है. इन खिलाड़ियों में से कुलदीप यादव को पहले टेस्ट में खेलने का मौका नहीं मिला था. गौरतलब है कि टीम इंडिया आने वाले मैच में भी तीन स्पिनर्स को ही मैदान में उतरने का मौक़ा दे सकती है. ऐसे में जडेजा की वापसी के चलते कुलदीप को खेलने का मौक़ा मिल पाना बहुत मुश्किल लग रहा है।

आखिरी मैच में अपने नाम किया मैन ऑफ द मैच का खिताब

आपको बता दें कि चाइनामैन स्पिनर कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) इस समय काफी शानदार परफॉर्मेंस कर रहे हैं. कुलदीप ने बांग्लादेश के विरुद्ध भारतीय टीम के लिए अपना आखिरी मैच खेला था। यह मुक़ाबला चटगांव में खेला गया था. इस मैच में कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने 40 रन जड़ने के साथ साथ 8 विकेट भी चटकाए थे, जिसके लिए उन्हें ‘मैन ऑफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया था. लेकिन इस सीरीज के बाद खेले गए मैच में वह प्लेइंग 11 में शामिल तक नहीं थे.

पहले मैच में रवींद्र जडेजा ने जमाया अपना सिक्का

रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने पहले मैच की पहली पारी में 22 ओवर गेंदबाजी की। जिसके चलते उन्होंने 5 विकेट भी चटकाए. इतना ही नहीं उन्होंने  185 गेंदों का सामना करते हुए 70 रन भी बनाए. जिसमें इस उनके  बल्ले से 9 चौके निकले थे. वहीं दूसरी पारी में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 12 ओवर गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए  थे.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *