Ravindra Jadeja Catch Video: भारतीय टीम के ऑलराउंडर रवींद जडेजा (Ravindra Jadeja) वनडे क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। सितंबर में एशिया कप के दौरान चोटिल हुए राहुल ने जुलाई में ही आखिरी वनडे (ODI) खेला था।

अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ (IND vs AUS) मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे वनडे सीरीज के पहले मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन में मौका मिला। भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने टॉस जीता। उन्होंने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने काफी तेज शुरुआत की लेकिन बीच के ओवर्स में भारतयी गेंदबाजों ने धड़ाधड़ विकेट निकालकर टीम के बड़े स्कोर की उम्मीद पर पानी फेर दिया। 35.4 ओवर में पूरी टीम महज 188 रन पर ही ढेर हो गई।

मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने 3-3 विकेट चटकाए। मैच के दौरान रवींद्र जेडजा (Ravindra Jadeja) का एक खास शिकार फिर से उनके हाथ लगा लेकिन इस बार गेंदबाजी वो नहीं कर रहे थे।

Also Read: केएल राहुल के अंदर आई धोनी की आत्मा, पकड़ा ऐसा कैच की बल्लेबाज को भी नही हुआ यकीन, देखें VIDEO!

रवींद्र जडेजा ने पकड़ा असंभव कैच

Ravindra Jadeja Catch Video

रवींद्र जडेजा ने आज के मैच में वापसी करते हुए कमाल की गेंदबाजी की और दो विकेट अपने नाम किए। वहीं उन्होंने एक कैच भी लिया जो अपने आप में शानदार था। कुलदीप यादव की गेंद पर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja Catch) ने कैच पकड़ा।

कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) ने गेंद फेंकी। ये ऑफ की ओर लेंथ बॉल थी। मार्नस लाबुशेन कट करने गए और गेंद चली गई रवींद्र जडेजा के पास उन्होंने अपनी दाईं ओर डाइव लगाई और बेहतरीन कैच लेकर मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) को वापस पवेलियन भेज दिया।

ये कैच पकड़ने के बाद रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) का जश्न सारी कहानी बयां कर रहा था। वहीं, लाबुशेन के होश उड़ चुके थे। इस कैच को आप जितनी बार भी देखे लें आपका दिल नहीं भरेगा। इस कैच का वीडियो फिलहाल सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

वहीं, अगर कंगारू टीम की बल्लेबाजी पर गौर करें तो सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को छोड़ दें तो कोई भी कंगारू बल्लेबाज़ 30 रनों की पारी भी नहीं खेल पाया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *