Yusuf Pathan: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ऑलराउंडर्स युसूफ पठान ( Yusuf Pathan ) और इरफान पठान ( Irfan Pathan ) ने पाक महीने रमजान मुबारक की पहली सहरी साथ की है। युसूफ और इरफान दोनों ने ही सोशल मीडिया के सबसे चर्चित प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर सहरी करते हुए कुछ तस्वीर साझा की हैं। जोकि अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
https://www.instagram.com/p/CqJi5mYBLST/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
साथ में मनाया पहली सहरी
फैंस पठान ब्रदर्स की इस पोस्ट को अधिक पसंद भी कर रहे हैं। जहां युसूफ ने पोस्ट शेयर करते हुए उसकी केप्शन में लिखा ‘भाई के साथ पहली सहरी’। तो वहीं इरफान ने लिखा ‘पहली सहरी’। दोनों की केप्शन एक दूसरे से काफी सामान थी।उनके इस पोस्ट पर क्रिकेटर शिखर धवन ने भी दोनों को मुबारकबाद दी | फैंस भी दोनों क्रिकेटर्स को रमजान ( RAMZAN ) की मुबारकबाद दे रहे हैं। एक फेन ने तो कमेंट कर लिख दिया कि सहरी ऐसे है तो इफ्तारी कैसी होगी । अल्लाह सबको ऐसी बरकत दे ।

इरफान पठान भारत के लिए 29 टेस्ट, 120 वनडे और 24 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। वहीं युसूफ ने भी टीम इंडिया के लिए 57 एकदिवसीय मुकाबले और 22 टी20 मैच खेले हैं। मौजूदा समय में इरफान पठान स्टार स्पोर्टस के लिए कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। वह टी20 वर्ल्ड कप 2022 और आईपीएल जैसे बड़े इवेंट्स में कमेंट्री कर चुके हैं। इतना ही नहीं बल्कि इरफान और युसूफ अब भी क्रिकेट से जुड़े रहने के लिए अलग-अलग क्रिकेट लीग्स में हिस्सा लेते रहते हैं

|बता दें, कि दोनों ही क्रिकेटर्स ने टीम इंडिया को कई मौकों पर जरूरी मुकाबले जिताए हैं | हालांकि, दोनों क्रिकेटर्स सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं | साथ ही दोनों क्रिकेटर्स कई क्रिकेट लीग्स में खेलते हुए भी नजर आते हैं | इरफान कमेंटरी का भी हिस्सा हैं. कई मैचों में वह कमेंटरी करते भी दिखाई देते हैं |