भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई

रविचंद्रन अश्विन ने इस मैच की पहली पारी में 15.5 ओवर गेंदबाजी करत हुए 3 विकेट अपने नाम किए थे। लेकिन दूसरी पारी में आर अश्विन और भी घातक नजर आए और उन्होंने इस पारी में 5 विकेट अपने नाम किए। इस पारी में उन्होंने 5 विकेट पूरे करते ही अनिल कुंबले के एक बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। उन्होंने इस मैच की दूसरी पारी में काफी शानदार गेंदबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी को तहस-नहस कर दिया। इस पारी के दौरान उन्होंने एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम किया।
आर अश्विन ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड

आर अश्विन ने 31वीं बार टेस्ट क्रिकेट में पांच से ज्यादा विकेट झटके हैं। इस लिस्ट में टॉप पर हैं श्रीलंका के पूर्व दिग्गज मुथैया मुरलीधरन, जिन्होंने 67 बार ऐसा किया है। फिरकी मास्टर आए अश्विन ने घरेलू मैदान पर टेस्ट में 320 झटके हैं। इस मामले में उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई पूर्व दिग्गज शेन वॉर्न को पीछे छोड़ा है। वॉर्न ने घरेलू मैदान पर टेस्ट में कुल 319 विकेट झटके थे। इतना ही नहीं, पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह भी अश्विन से पीछे हुए हैं।

इस मैच में आर. अश्विन ने एक और रिकार्ड भी कायम किया है। आपको बता दें अश्विन ने आज भारत में कुल 25 बार 5 विकेट लेने का कारनामा किया है इससे पहले कुंबले के नाम भारतीय जमीन पर 25 बार 5 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज था। इतना ही नही बॉर्डर गावस्कर सीरीज में सबसे सफल गेंदबाजों की सूची में अश्विन ने पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह को पीछे छोड़ दिया है आपको बता दें अश्विन बॉर्डर गावस्कर सीरीज में कुल 96 शिकार कर चुके हैं जबकि हरभजन ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज में 95 विकेट झटके थे।