भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का इंतजार खत्म हो चुका है। गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया की टीम ने नागपुर टेस्ट में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। टीम इंडिया की फिरकी गेंदबाजी के आगे ऑस्ट्रेलिया की टीम बेदम नजर आई और पहली पारी में महज 177 रन के स्कोर पर पूरी की पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम ढेर हो गई। पहले दिन के खेल में रवींद्र जडेजा ने 5 जबकि आर अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए।

सिर्फ तीन विकेट लेकेअश्विन ने बड़ा कीर्तिमान हासिल किया है। उन्होंने भारतीय दिग्गज अनिल कुंबले का ऐसा रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिसे अब तक कोई नहीं तोड़ पाया है। यही नहीं, ये रिकॉर्ड हासिल करने वाले वो दूसरे एशियाई बने हैं। खास बात तो ये है कि इस रिकॉर्ड को हासिल करने वाले चोटी के तीनों गेंदबाज एशियाई ही हैं, जिसमें टॉप पर श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन है। अश्विन ने कुंबले का जो रिकॉर्ड तोड़ा है, वो है टेस्ट मैचों में सबसे तेजी से 450 विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड।
आर अश्विन के हाथ आई बड़ी उपलब्धि

रविचंद्रन अश्विन ने भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज लेग स्पिनर अनिल कुंबले को पीछे छोड़ते हुए यह उपलब्धि हासिल की। आर अश्विन ने अपने करियर के 89वें टेस्ट में 450वां टेस्ट विकेट लिया। अनिल कुंबले ने 93वें टेस्ट में 450 विकेट पूरे किए थे। वैसे, रविचंद्रन अश्विन दुनिया में दूसरे सबसे तेज 450 टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बने हैं। वो इस मामले में श्रीलंका के महान ऑफ स्पिनर मुथैया मुरलीधरन से पीछे हैं। मुरलीधरन ने अपने करियर के 80वें टेस्ट में इस आंकड़ें को पार किया था।

आपको बता दें कि रविचंद्रन अश्विन भारत के दूसरे गेंदबाज हैं, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 450 या ज्यादा विकेट लिए हैं। अश्विन से पहले यह कारनामा भारत के लिए अनिल कुंबले कर चुके हैं। वहीं टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने की बात की जाए तो वह श्रीलंका के महान स्पिनर मुथैया मुरलीधरन के नाम है। उन्होंने 133 टेस्ट मैचों में 800 विकेट अपने नाम किए हैं। इसके अलावा दूसरे नंबर ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न हैं जिन्होंने 145 टेस्ट मैच में 708 विकेट लिए हैं। वहीं तीसरे स्थान पर भारत के अनिल कुंबले हैं।