पाकिस्तान में इस समय पीएसएल टूर्नामेंट (PSL Tournament) खेला जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान सुपर लीग में एक गेंदबाज का प्रदर्शन इतना शानदार रहा कि, उसकी घातक गेंदों से कभी बल्लेबाज का बल्ला टूटा तो कभी गिल्लियां उखड़ती नज़र आईं. कल खेले गए मैच में शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) और बाबर आजम (Babar Azam) की टीम के बीच तगड़ी भिड़ंत देखने को मिली. हालांकि, शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स बाबर की पेशावर जाल्मी पर हावी रही। इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स ने 40 रनों से जीत दर्ज की.
पारी की पहली गेंद पर चटका दिया बल्ला

इस मुकाबले में लाहौर कलंदर्स के कैप्टन शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) गेंदबाजी के लिए मैदान में आए. उधर पेशावर जाल्मी की टीम से ओपनर बल्लेबाज मोहम्मद हारिस और बाबर आजम ( Babar Azam) बल्लेबाजी के लिए मैदान में उतरे. शाहीन ने पारी की पहली ही गेंद इतनी तेज़ स्पीड से फेंकी कि मोहम्मद हारिस का बल्ला बीच से टूट गया. और इनकी दूसरी ही गेंद पर मोहम्मद हारिस की गिल्लियां भी उड़ गईं और उन्हें बिना कोई रन बनाए पवेलियन वापस जाना पड़ा।
Shaheen Afridi की ताबड़तोड़ गेंदबाजी

कप्तान शाहीन अफरीदी (Shaheen Afridi) ने बाबर आज़म ( Babar Azam) की टीम के विरुद्ध ताबड़तोड़ गेंदबाजी किया. शाहीन ने पेशावर के विरुद्ध 40 रन बनाकर 5 विकेट चटकाए हैं. शाहीन ने मोहम्मद हारिस के अलावा पेशावर के कैप्टन बाबर आजम को केवल 7 रन बनाकर ही पवेलियन वापस भेज दिया था. इस मैच में लाहौर ने पेशावर को 40 रनों से मात दे दी. पॉइंट्स टेबल में लाहौर तीसरे स्थान पर जबकि पेशावर पांचवे स्थान पर हैं. आपको बता दें कि शाहीन अफरीदी और भारत के घातक बल्लेबाज रोहित शर्मा-विराट कोहली के बीच मैदान पर काटे की टक्कर होती है. लेकिन यह नज़ारा हमें वर्ल्ड कप में ही देखने को मिलता है.
हाल ही में Shaheen Afridi ने किया है निकाह
आपको बता दें कि इसी महीने की शुरुआत में शाहीन अफरीदी ने पकिस्तान टीम के जाबाज़ खिलाड़ी शाहिद अफरीदी (Shahid अफरीदी) की बेटी अंशा से शादी की थी. इस शादी में उनके परिवार के लोग और करीबी रिश्तेदार भी शामिल हुए थे. साथ ही साथ बाबर आजम सहित पाकिस्तान टीम के कई बड़े खिलाड़ियों ने भी इनकी शादी में शिरकत की थी। इस शादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थीं.