भारतीय क्रिकेटर (Indian Cricketer) पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) एक शानदार खिलाडी हैं। वह आपने खेल के लिए फैंस हैं पर आपको बता दें की अब सोशल मीडिया पर पृथ्वी शॉ बुरी तरह ट्रोल हो गए हैं. शॉ ने वैलेंटाइन्स डे के दिन इतनी बड़ी गलती कर दी कि अब उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है जिसके बाद उन्हें उस बात की सफाई देनी पड़ी.
इंस्टाग्राम स्टोरी हुई वायरल
पृथ्वी शॉ ने अब तक ये खुलासा नहीं किया है कि उनकी गर्लफ्रेंड कौन हैं. लेकिन 14 तारीख के दिन अचानक उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपनी पत्नी का खुलासा कर दिया. इसके बाद फैंस के बीच ये चर्चा होने लगी कि शॉ की शादी भी नहीं हुई है और वो किसे अपनी पत्नी बता रहे हैं. शॉ ने जिस लड़की को अपनी पोस्ट में टैग किया उनका नाम निधी तपाडिया (Nidhi tpadiya) है. निधी प्रोफेशन से एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं.
Lord Prithvi Shaw 😎👀
— Lokesh Saini (@LokeshVirat18K) February 13, 2023
Happy Valentine's Day ❤🔥 pic.twitter.com/OWUPhOcS40
पृथ्वी शॉ ने सफ़ाई में कहा
पहले उन्होंने निधि तपाड़िया को अपनी वाइफ बताया, लेकिन फिर सफाई दी। हालांकि बाद में शॉ ने तुरंत पोस्ट डिलीट कर दी. और उन्होंने इस पोस्ट को लेकर सफाई देते हुए कहा कि, कोई मेरी तस्वीरों को एडिट कर रहा है और न तो मैंने ये स्टोरी लगाई है. इसलिए आप टैग्स और मैसेज पर ज्यादा ध्यान न दें. लेकिन इस पोस्ट से पंत ने ये तो साबित कर दिया कि वो रिलेशनशिप में हैं.
Prithvi Shaw confirms his relationship with model & actress Nidhi Kapadia. #PrithviShaw #ValentinesDay #ValentineDay #news #LoversDay #Cricket #cricketnews #cricketer #newsupdate #sports #SportsNews #TeamIndia #cricketfans pic.twitter.com/Njp5oolW5K
— CricInformer (@CricInformer) February 14, 2023
— A K N (@im_akn1) February 14, 2023
आपको बता दें कि इस साल का वैलेंटाइन्स डे कई क्रिकेटर्स के लिए खास होने वाला है. टीम इंडिया के उप कप्तान केएल राहुल की हाल ही में अथिया शेट्टी के शादी हुई है. इसके अलावा अक्षर पटेल ने भी अपनी गर्लफ्रेंड से शादी रचाई है. और अब टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या भी अपनी पत्नी नताशा के साथ उदयपुर में शादी कर रही हैं. क्योंकि दोनों की मई 2020 में कोर्ट मैरेज हुई थी.