Narendra Modi Letter To Umesh Yadav: भारतीय टीम इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेल रही है। टीम इंडिया सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है। दिल्ली टेस्ट मैच खत्म होने के बाद उमेश यादव के पिता (Umesh Yadav father) का निधन हो गया था।

इस दुखत घटना के बाद भी देश के लिए वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर में तीसरा टेस्ट मैच खेलने उतरे। तीसरे टेस्ट से पहले ही भारतीय तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) के पिता का निधन 22 फरवरी को हो गया था।

कुछ महीनों से चल रहा था इलाज

Umesh Yadav father passed away

उनके पिता जी की तबियत पिछले कुछ महीनों से बिगड़ी हुई थी, जिसके बाद से उनका इलाज चल रहा था। अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( PM Narendra Modi) ने उनके पिता के निधन पर शोक जताते हुए उन्हें सांत्वना दी है और खत (Letter) लिखा है।

पीएम मोदी ने उमेश यादव को भेजा खत

पीएम नरेंद्र मोदी ने लिखा कि आपके पिता के बारे में जानकार दुख हुआ। उमेश यादव (Umesh Yadav) ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर टेस्ट खत्म होने के बाद पीएम मोदी की तरफ से मिला लेटर सोशल मीडिया पर शेयर किया। उमेश ने भी पीएम मोदी को उन्हें हिम्मत देने के लिए शुक्रिया कहा।

उमेश यादव को पिता के निधन पर सांत्वना देते हुए पीएम मोदी (Narendra Modi) ने लिखा, “क्रिकेट की दुनिया में आपके अब तक के सफर के पीछे आपके पिता के त्याग और समर्पण की बहुत बड़ी भूमिका रही है। पिता की छत्रछाया आशीर्वाद की तरह होती है। आपके हर फैसले पर उन्होंने भरोसा जताया और आपके साथ खड़े रहे।”

पीएम मोदी की ओर से मिले इस पत्र (Letter) के लिए पेसर ने शुक्रिया जताते हुए लिखा कि प्रधानमंत्री से मिले सहयोग के लिए वह आभारी हैं। आपकों बता दें की उमेश यादव (Umesh Yadav) के लिए इंदौर टेस्ट बहुत ही खास रहा क्योंकि वे अपने घर पर 100 टेस्ट विकेट लेने वाले मात्र 9वें एशियाई बॉलर बन गए।

और भारत में इस मामले में उनका औसत व स्ट्राइक रेट बाकी सभी भारतीय पेसरों से अच्छा है। अब उमेश यादव 9 मार्च को सीरीज के अंतिम टेस्ट मुकाबले में शिरकत करने के लिए अहमदाबाद में उतरेंगे जहां शमी के साथ उनकी जोड़ी बनने की उम्मीद है।

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *