आज पूरे इंडिया में रंगों का त्योहार होली मनाया गया। ऐसा कोई भी भारतीय नहीं है, जिसने इस त्यौहार में बढ़ चढ़कर हिस्सा ना लिया हो। यहां तक कि भारत से ताल्लुक रखने वाले लोग भी इस त्यौहार को बड़ी धूमधाम से मनाते हैं।  जिसमें विदेशी क्रिकेटर भी शामिल है।

ऑस्ट्रेलिया के डेविड वॉर्नर की बात करें तो वह आधे भारतीय  बन ही चुके हैं। इस मौके पर वॉर्नर ने अपने भारतीय फैंस को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं। डेविड वॉर्नर ने होली के दिन कुछ पुरानी यादों को ताजा करते हुए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बहुत ही ख़ास तस्वीरें की है, इन तस्वीरों को फैंस ने बहुत पसंद किया है।

ऑस्ट्रेलिया में डेविड ने होली की यादों को किया ताज़ा

आज पूरे भारत में रंगो का त्यौहार होली बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया गया, जिसमें क्रिकेटर से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक शामिल हैं। आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेटरों के साथ साथ  विदेशी क्रिकेटरो ने भी अपने भारतीय फैंस को होली की शुभकामनाएं दी हैं।  साथ ही साथ खिलाड़ियों ने होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

ऑस्ट्रेलिया के शानदार खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भारत में बहुत प्रसिद्ध है, वह आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी साउथ या बॉलीवुड वीडियो बनाकर डालते रहते हैं। खिलाड़ी ने अपने भारतीय फैंस को शुभकामनाएं भी दी हैं और 2017 में मनाई गई अपनी होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

इस साल दिल्ली कैपिटल्स की कमान होगी डेविड वॉर्नर के हाथ में

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 4 टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में डेविड वॉर्नर हिस्सा ले रहे थे। लेकिन वह दूसरे टेस्ट में चोटिल हो गए, जिसकी वजह से वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। आपको बता दें कि 17 मार्च से शुरू होने वाले वनडे मुकाबले में इस खिलाड़ी की वापसी होगी। बता दें कि दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) के सीजन के लिए चोटिल ऋषभ पंत (Rishabh Pant )की गैरमौजूदगी में डेविड वॉर्नर (David Warner) को अपना कप्तान नियुक्त किया है।

डेविड वॉर्नर का आईपीएल रिकॉर्ड बहुत ही शानदार है। वह अब तक सबसे ज्यादा ऑरेंज कप जीतने वाले बल्लेबाज हैं।  इसके साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपनी पुरानी टीम सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को आईपीएल का खिताब भी जिताया है। अब डेविड वॉर्नर दिल्ली कैपिटल्स की कमान किस तरह संभालेंगे ये देखना दिलचस्प होगा।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *