Pathaan Box Office Collections 3rd Day: तीसरे दिन बॉक्स आफ पर "पठान" गिरी धड़ाम से, देखें आंकड़े - Aware Voice

Pathaan Box office collections 3rd Day: शाहरुख खान की फिल्म पठान तीसरे दिन के कलेक्शन का खुलासा कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के अनुसार इस फिल्म ने भारत में 34 से ₹36 करोड़ का कलेक्शन किया हुआ है। और यह कलेक्शन दूसरी फिल्मों के मुकाबले बहुत ही कम है यह भी कहा जा रहा है कि नॉन हॉलिडे की वजह से ही पठान की कमाई पर धीमी रफ्तार पड़ी है। pathan box office collection records

pathan box office collection day 3 in hindi: आपको बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म पठान का जोश तीसरे दिन ही नीचे गिर गया और ऐसा लगता है कि नॉन हॉलीडे होने के चलते ही इसे नुकसान उठाना पड़ रहा है। हालांकी पठान से जैसी उम्मीद की गई थी कि वह तीसरे दिन “200” करोड़ रुपए का कलेक्शन करेगी यह नहीं हो पाया.

पठान ने तीसरे दिन की इतने की कमाई ( Box office collections of pathaan 3rd day)

Pathaan Box office collections 3rd Day: पठान के तीसरे दिन के खुलासे में बताया गया कि इस फिल्म ने 34 से ₹36 करोड़ का कलेक्शन किया हुआ है और यह कलेक्शन दूसरे फिल्मों के मुकाबले बहुत ही कम माना जा रहा है। कहा जा रहा था कि पठान अपने तीसरे दिन एक नया रिकॉर्ड बनाएगी और बाहुबली 2 और kgf2 जैसी दंगल फिल्मों को भी पीछे छोड़ देगी मगर यह नहीं हो सका।

Also read: सर्वश्रेष्ठ सूर्यकुमार यादव के मुरीद हुए पोंटिंग ,सूर्या को बताया मिस्टर 360!

पठान इन फिल्मों का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई (pathan box office collection total worldwide)

Pathaan Box office collections 3rd Day: शाहरुख खान की फिल्म पठान का इस तरह जोश ठंडा पड़ जाना की एक बड़ी वजह यह भी है कि शुक्रवार के दिन 27 जनवरी को छुट्टी नहीं थी। और इसी के चलते बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख खान की पठान अपने जलवे नहीं दिखा पाई। अगर दूसरी फिल्मों की बात करें तो “संजू” ने अपने तीसरे दिन 46.7 करोड़ रुपए की कमाई की थी। और बाहुबली2 ने 40.5 करोड रुपए की और केजीएफ 2 की बात करें तो 42.9 करोड रुपए और टाइगर जिंदा है 43.53 करोड रुपए और दंगल 40.34 करोड रुपए बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कमाए थे. हालांकि इस तमाम फिल्मों की रिलीज का तीसरा दिन हॉलीडे का था।

Aman Mishra

Hii my name is Aman Mishra and i am writer and sports news editor in web news portal scoopwhoops.in.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *