भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीन दिनों में ही टेस्ट को खत्म कर दिया। कप्तान रोहित शर्मा ने शतक लगाया तो रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा ने गेंद से कमाल दिखाया। नागपुर में ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में भारत ने 400 रन का स्कोर खड़ा किया और 223 रन की बढ़त हासिल की। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम सिर्फ 91 रन पर सिमट गई और मैच पारी और 132 रन से हार गई।

आपको बता दें की ऑस्ट्रेलियाई टीम को इस हार के साथ WTC के पॉइंट्स टेबल पर भी नुकसान का सामना करना पड़ा है। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की जीत प्रतिशत अंक 75.56 फीसदी से घटकर 70.83 फीसदी हो गया है। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने भारतीय टीम से 132 रनों और इनिंग से मिली हार के बाद इस बात को माना कि उनके बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी का डटकर सामना नहीं किया।
पैट कमिंस ने क्या कहा

पैट कमिंस ने मैच खत्म होने के बाद पिच और स्पिन गेंदबाजी को लेकर कहा कि, “यह मैच कई बार बहुत तेजी से आगे बढ़ा है। टीम इंडिया ने वास्तव में बेहतरीन खेल दिखाया। जब पिच पर गेंद घूम रही होती है तो भारत के स्पिनर हमेशा कड़ी मेहनत करने वाले होते हैं और रोहित शर्मा ने भी अपनी क्लास बल्लेबाजी भी दिखाई। पहली पारी में विकेट घूमा लेकिन खेलने लायक रहा। हम पहली पारी में 100 से अधिक रन बनाना पसंद करते और पहली पारी में बड़े स्कोर के साथ थोड़ा और दबाव डालते।”

उन्होंने आगे कहा, ‘‘चुनौती यही थी कि डटकर सामना किया जाये और सक्रिय रहा जाये। अगले कुछ दिनों में इसी पर बातचीत होगी। हमने काफी मुश्किल गेंदबाजों का सामना किया। आपने स्टीव स्मिथ और एलेक्स कैरी को देखा, उन्होंने कभी कभार गेंदबाजों पर दबाव बनाया था। मुझे लगता है कि इसमें थोड़े साहस की जरूरत होती है, पर यह करने के बजाय कहना आसान है। अगर आप अच्छे गेंदबाज की लगातार गेंदों का सामना कर रहे हो तो आप इनमें से किसी एक पर आउट हो जाओगे। इस हफ्ते इस पर चर्चा होगी।”