India vs Pakistan, World Cup 2023 : इस साल        अक्टूबर-नवंबर में इंडिया की सरजमीं पर वनडे वर्ल्ड कप (ODI World Cup) होना है. इससे पहले ही बुधवार यानि 29 मार्च को पाकिस्तान क्रिकेट टीम से जुड़ा बड़ा अपडेट सामने आया है. गौरतलब है कि पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस आईसीसी टूर्नामेंट में खेलने के लिए इंडिया नहीं आएगी.

पाकिस्तान टीम नहीं आना चाहती इंडिया

Indian cricket team with Pakistan cricket team

भारत और पाकिस्तान के बीच वैसे भी रिश्ते बहुत अच्छे नहीं हैं. आपको बता दें कि पिछले कई वर्षों से इन दोनों टीमों ने कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली है. ना तो इंडियन टीम पाकिस्तान जाती है और न ही पाकिस्तान इंडिया आती है. आगामी वनडे वर्ल्ड कप की मेजबानी इंडिया के पास है. इसी बीच पाकिस्तान को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है  कि,  टीम पाकिस्तान आईसीसी टूर्नामेंट खेलने के लिए   इंडिया नहीं आएगी और इसके मैच बांग्लादेश में आयोजित किए जा सकते हैं. 

आईसीसी स्तर पर की जा रही चर्चा

International cricket council

क्रिकइन्फो की रिपोर्ट की माने तो, यह चर्चा चल रही है कि पाकिस्तान टीम 2023 वनडे कप मुक़ाबला बांग्लादेश में खेल सकती है. लेकिन इस टूर्नामेंट की मेज़बानी भारत के पास है, लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक संबंधों को ध्यान में रखकर इस विचार पर आईसीसी स्तर पर चर्चा की गई है. 

एशिया कप 2023 की गुत्थी भी अभी सुलझी नहीं

Member of the Asian cricket council

एशिया कप 2023 की मेज़बानी पाकिस्तान के पास है लेकिन इंडियन टीम पड़ोसी देश का दौरा करने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं है. एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रमुख जय शाह हैं जो बीसीसीआई के सचिव भी हैं. जय शाह ने पहले ही इस बात को साफ़ कर दिया था कि इंडियन टीम पाकिस्तान नहीं जाएगी. ऐसे में कुछ रिपोर्ट्स यह दावा कर रही हैं  कि भारत एशिया कप 2023 में अपने मैच तटस्थ स्थान (Neutral Venue) पर खेलेगा. 

अंतिम फैसले का है इंतज़ार

आपको बता दें कि रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि एशिया कप की मेजबानी को लेकर टकराव न हो, इंडिया के मुकाबले  पाकिस्तान से बाहर कराने का प्रस्ताव दिया गया है. इस पर एसीसी के सभी सदस्यों ने सैद्धांतिक तौर पर सहमति भी दे दी. पिछले हफ्ते आईसीसी बोर्ड मीटिंग (ICC Board Meeting) से इतर दुबई में एसीसी के सदस्य देशों की बैठक आयोजित की गई थी। जिसमें इस बात पर सहमति भी बनी थी. लेकिन अभी अंतिम फैसला आना बाकी है.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *