टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच जारी बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) का पहला मैच 9 फरवरी से 11 फरवरी तक चला। यह मुक़ाबला नागपुर के विदर्भ क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार विजय हासिल की. इस मुकाबले में टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) के परफॉर्मेंस ने लोगों का दिल जीत लिया. उन्होंने पहले टेस्ट मैच में सर्वाधिक आठ खिलाड़ियों को पवेलियन वापस भेज दिया। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन (Nathan Lyon) की परफॉर्मेंस काफ़ी फीकी रही, उन्होंने केवल एक विकेट अपने नाम कर पाया.
लियोन और अश्विन में छिड़ी कांटे की जंग
वर्तमान समय में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में नाथन लियोन आठवें स्थान पर हैं. और इस श्रृंखला में अश्विन लियोन से केवल एक पायदान नीचे हैं। उन्होंने नौवें स्थान पर अपना कब्ज़ा जमा कर रखा है. लेकिन पहले टेस्ट की तरह अगर दूसरे टेस्ट मुकाबले में भी अश्विन का प्रदर्शन ऐसा ही धुआंधार रहा तो वह लियोन को मात देकर टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में उनसे आगे निकल जाएंगे.
अश्विन (Ashwin) और नाथन लियोन (Nathan Lyon) का टेस्ट करियर:
आपको बता दें कि लियोन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए खबर लिखे जाने तक 116 टेस्ट मैच खेले, जिसमें उन्होंने 218 पारियों में 31.86 की औसत से 461 विकेट अपने नाम किए हैं। वहीं अश्विन ने भारतीय टीम के लिए अबतक कुल 89 टेस्ट मैच में प्रदर्शन करते हुए 168 पारियों में 24.05 की औसत से 457 विकेट चटकाए हैं. हालांकि अश्विन टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक विकेट चटकाने के मामले में अभी भी चार विकेट पीछे हैं.