इंडियन क्रिकेट टीम के कैप्टन और सलामी बल्लेबाज़ रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने हाल ही में अपनी कामयाबी के पीछे की वजह से लोगो को रूबरू कराया है. रोहित शर्मा ने हाल ही में स्टार स्पोर्ट्स को एक इंटरव्यू दिया था. जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे वह इंडियन टीम के सफल सलामी बल्लेबाज़ बनें. इस खिलाड़ी ने एक कामयाब सलामी बल्लेबाज़ होने का श्रेय अपने सीनियर खिलाड़ी एमएस धोनी को तो नहीं दिया. लेकिन, उनकी सफलता के पीछे किसका हाथ है इसका खुलासा ज़रूर किया है.

रोहित ने धोनी नहीं बल्कि इसे दिया अपने बेस्ट ओपनर बनने का श्रेय

रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरव्यू के दौरान सलामी बल्लेबाज के तौर पर अपने करियर के बारे में बताया। उन्होंने  कहा कि,

“जब मुझसे एक सलामी बल्लेबाज़ बनने के लिए पूछा गया तब मैंने उस दौरान फुटेज और डाटा के माध्यम से देखा की विश्व के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाज़ क्या कर रहे थे. अगर मैं डाटा एनालिटिक्स नहीं करता तो शायद आज जो मैंने अपने करियर में बतौर सलामी बल्लेबाज़ जो हासिल किया है वह कभी नहीं कर पाता”.

उनकी इस बात से साफ़ ज़ाहिर हो रहा है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) अपनी कामयाबी का श्रेय सीनियर खिलाड़ी को देना भूल गए है”.

धोनी ने दिया था हिटमैन को मौका

वर्ष 2017 में  रोहित शर्मा भारतीय टीम में अपना पर्दापण कर चुके थे. उस समय वह मीडिल ऑर्डर में खेल रहे थे. लेकिन, एक ऐसा समय आया जब रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का प्रदर्शन लगातार ख़राब हो रहा था. उस समय टीम के तत्कालीन कैप्टन एमएस धोनी ने उन्हें बतौर सलामी बल्लेबाज़ प्रदर्शन करने की सलाह दी थी.

इसके बाद एमएस धोनी ने रोहित शर्मा को बतौर सलामी बल्लेबाज़ मैदान में उतारा. और रोहित भी अपने कैप्टन की उम्मीदों पर खरे उतरे। उसी समय से रोहित शर्मा ने भारतीय टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज़ अपनी जगह को पक्का कर लिया.

शानदार करियर के मालिक हैं Rohit Sharma

आपको बता दें कि 35 वर्षीय रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने इंटरनेशनल क्रिकेट में अपना पदार्पण वर्ष 2007 में किया था. रोहित शर्मा ने वनडे में बतौर ओपनर अब तक कुल 155 इंनिग मे बल्लेबाज़ी की है, जिसमें उनके बल्ले से 7777 रन निकले. जिसमें 28 शतक और 35 अर्धशतक शामिल है.

रोहित शर्मा एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनके नाम वनडे में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकार्ड दर्ज है. उन्होंने वर्ष 2014 में श्रीलंका के विरुद्ध 264 रन की शानदार पारी खेली थी. इतना ही नहीं रोहित शर्मा कुल तीन बार वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक जड़ने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज़ हैं.

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *