Naseem Shah ने Urvashi Rautela को किया प्रपोज। 01

Naseem Shah Gives Marriage proposal To Urvashi Rautela: बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेल (Urvashi Rautela) अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। उनका नाम इंडियन क्रिकेटर ऋषभ पंत के साथ जुड़ चुका है। कुछ समय पहले उर्वशी रौतेला ने पाकिस्तानी क्रिकेटर नसीम शाह (Naseem Shah) को अलग अंदाज में बर्थडे विश किया था, जिसके बाद उनकी और नसीम के लिंकअप की खबरें उड़ने लगीं। अब नसीम शाह का कहना है कि वह उर्वशी रौतेला के साथ शादी करना चाहते हैं।

नसीम शाह ने Uravshi Rautela को किया प्रपोज

Naseem Shah proposal To Urvashi Rautela

अब ऐसा ही एक वीडियो इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें पाकिस्तान टीम के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने उर्वशी रौतेला को शादी का प्रपोजल है। जी हां, हाल ही में जो वीडियो शेयर किया गया उसमें पाक क्रिकेटर को उर्वशी के बारे (Urvashi Rautela Rishabh Pant) में बात करते हुए देखा गया हैं।

Also Read: प्रीती जिंटा के समर्थन में उतरे बॉलिवुड के कई सितारे, इस मामले में किया एक्ट्रेस का बचाव।

Naseem Shah ने क्या कहा

उर्वशी रौतेला ने नसीम खान को जन्मदिन विश किया था जिसके बाद चर्चा होने लगी थी कि दोनों के बीच कुछ चल रहा है। इस बीच एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जब नसीम से उर्वशी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि हर तरफ उसकी चर्चा होने लगी। नसीम से मीडिया ने उर्वशी के लिए मैसेज देने को कहा गया तो नसीम ने कहा, ‘मैसेज दूंगा तो आप लोग वायरल कर दोगे’। जब उनसे शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘दुल्हन राजी है तो कर लूंगा शादी।’

Also Read: JR NTR के बाद अब आलिया भट्ट की हुई War 2 में एंट्री, फिल्म को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने।

कब से शुरू हुई नसीम और उर्वशी की कहानी

आपको बता दें की उर्वशी रौतेला और नसीम शाह के बारे में सबसे पहले एशिया कप 2022 के दौरान बातें हुई थीं। उर्वशी इंडिया-पाक का मैच देखने दुबई क्रिकेट स्टेडियम पहुंची थीं। उस मैच में नसीम शाह ने काफी अच्छी गेंदबाजी की। मैच खत्म होने के बाद उर्वशी और नसीम शाह का एक फैन-मेड वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। उर्वशी ने उस फैन-मेड वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया था।


Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *