IPL 2023 Mumbai Indians: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच 17 मार्च से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी. यह सीरीज 17 मार्च से शुरू होगी। लेकिन सीरीज के शुरू होने से पहले ही एक बुरी खबर सामने आ रही है. एक जाबाज़ खिलाड़ी चोटिल होने के कारण  पूरी सीरीज से बाहर हो गया है. और ऐसा माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी आईपीएल 2023 से भी बाहर हो सकता है. आपको बता दें कि ये खिलाड़ी आईपीएल में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम का हिस्सा है. वैसे तो यह टीम पहले से ही चोटिल हुए खिलाड़ियों की परेशानी से जूझ रही है।

IPL 2023 में प्रदर्शन नहीं कर पाएगा ये खिलाड़ी

इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज (Oneday series) खेली जानी है। टीम ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) चोटिल है अपनी चोट के कारण वह पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. ESPN क्रिकइंफो की माने तो झाय रिचर्डसन हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण आईपीएल 2023 से बाहर हो सकते हैं.

आपको बता दें कि यह खिलाड़ी बिग बैश लीग (BBL) के दौरान चोटिल हो गए थे. उनके हैमस्ट्रिंग में खिंचाव आ गया था जिसके कारण उन्होंने 4 जनवरी के बाद से कोई क्रिकेट नहीं खेला है. उस समय यह अनुमान लगाया जा रहा था कि वह जल्दी रिकवर होकर मार्श कप या शेफील्ड शील्ड ट्रॉफी में प्रदर्शन कर पाएंगे, लेकिन ऐसा कुछ भी हो नहीं सका।

जसप्रीत बुमराह हो सकते हैं पूरे सीजन से बाहर

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) पिछले काफी समय से चोटिल हैं. वह ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध खेली जा रही टेस्ट सीरीज में भी टीम का हिस्सा नहीं हैं. बता दें कि जसप्रीत बुमराह पीठ की सर्जरी (Jasprit Bumrah surgery) के लिए न्यूजीलैंड गए हैं. और उन्हें रिकवर होने में तीन-चार महीने का समय लग सकता है.

अब ऐसा कहा जा रहा है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) आईपीएल 2023 में भी टीम टीम का हिस्सा नहीं होंगे। लेकिन झाय रिचर्डसन (Jhye Richardson) भी इस सीजन से बाहर हो गए, तो मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के सर पर खतरा मंडराने लगेगा. रिचर्डसन ने टीम ऑस्ट्रेलिया की ओर से तीनों ही फॉर्मेट में क्रिकेट खेला है. ऑस्ट्रेलिया के लिए दिग्गज खिलाड़ी ने 3 टेस्ट मैचों में 11 विकेट, 15 वनडे मैचों में 27 विकेट चटकाए है, वहीं 18 T20 मुकाबलों में 19 खिलाड़ियों को वापस पवेलियन भेजा है।

IPL 2023 के लिए मुंबई इंडियंस की टीम

रिटेन किए गए खिलाड़ी है- आकाश मधवाल, अर्जुन तेंदुलकर, डेवाल्ड ब्रेविस, ऋतिक शौकीन, ईशान किशन, जेसन बेहरनडॉर्फ, जसप्रीत बुमराह, जोफ्रा आर्चर, कुमार कार्तिकेय सिंह, मोहम्मद अरशद खान, तिलक वर्मा, रमनदीप सिंह, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, टिम डेविड और ट्रिस्टन स्टब्स.

खरीदे गए खिलाड़ी हैं- कैमरोन ग्रीन (17.50 करोड़), झाय रिचर्डसन (1.50 करोड़), पीयूष चावला (50 लाख), डुआन जैनसेन (20 लाख), विष्णु विनोद (20 लाख), शम्स मुलानी (20 लाख), नेहल वधेरा (20 लाख) और राघव गोयल (20 लाख).

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *